Awaaz24x7-government

खौफनाकः विधवा बहू को प्रेमी के साथ देख भड़के ससुर और जेठ! मचान पर बांधकर दोनों को लगा दी आग, मंजर देख सहमे लोग

Horrifying: The father-in-law and brother-in-law, enraged after seeing their widowed daughter-in-law with her lover, tied them to a scaffold and set them on fire, leaving people horrified.

नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां मौखमपुरा क्षेत्र के बाड़ोलाव गांव में खेत की मचान पर बैठे प्रेमी जोड़े को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया। आरोप महिला के जेठ और चाचा ससुर पर लगा है। इस वारदात के बाद इलाके में हर कोई सहमा है। बताया जाता है कि घटना शनिवार देर रात उस समय हुई, जब विधवा सोनी गुर्जर अपने प्रेमी कैलाश गुर्जर से मिलने खेत की टापरी पर पहुंची थी। परिवार वालों को जब इसकी भनक लगी तो महिला के चाचा ससुर बिरदीचंद गुर्जर और जेठ गणेश गुर्जर उसके पीछे-पीछे खेत तक पहुंच गए। जैसे ही दोनों ने मचान पर बैठे सोनी और कैलाश को देखा, उन्होंने कथित तौर पर दोनों को मचान से बांध दिया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। चीखों के बीच पूरा खेत आग की लपटों से भर गया। आग में बुरी तरह झुलसे दोनों प्रेमियों को बाद में ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि कैलाश करीब 70 फीसदी और सोनी 45 फीसदी तक झुलस चुकी है। दोनों को सवाईमान सिंह अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। घटना की जानकारी मिलते ही जयपुर ग्रामीण की एसपी राशि डोगरा मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने जली हुई मचान, खेत की फेंसिंग और घटनास्थल पर मौजूद सभी सामग्री का बारीकी से निरीक्षण किया। एसपी राशि डोगरा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल सोनी और कैलाश ने अस्पताल में दिए अपने बयानों में स्पष्ट रूप से जेठ गणेश और चाचा ससुर बिरदीचंद का नाम लिया, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब मामले में हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई कर रही है।

खबरों के मुताबिक पीड़ित महिला सोनी गुर्जर के पति की छह साल पहले एक हादसे में मौत हो चुकी है। उसके दो बच्चे हैं, जिसमें 9 साल का बेटा और 7 साल की बेटी भी है। हैरान करने वाली बात यह है कि उसके बेटे का बाल विवाह भी हो चुका है। दूसरी ओर कैलाश गुर्जर शादीशुदा है और दोनों के बीच संबंध काफी समय से चल रहे थे। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि एक साल पहले सोनी के जेठ के बेटे और कैलाश के भाई की बेटी ने प्रेम विवाह कर लिया था। इसी वजह से दोनों परिवारों के बीच बोलचाल बंद हो गई और समय के साथ यह मनमुटाव गहरी रंजिश में बदल गया। पुलिस का मानना है कि यही रंजिश इस घटना का एक बड़ा कारण हो सकती है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और पूछताछ जारी है। गांव में तनाव का माहौल है, जबकि अस्पताल में घायल प्रेमी जोड़े की जिंदगी के लिए संघर्ष लगातार जारी है।