अयोध्या से बड़ी खबरः राम मंदिर की सुरक्षा में सेंध! नमाज पढ़ते हिरासत में लिया गया कश्मीरी शख्स, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
अयोध्या। राम नगरी अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां राम मंदिर परिसर की सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, एक कश्मीरी युवक को धार्मिक गतिविधि करते हुए सुरक्षा बलों ने हिरासत में लिया है। खबरों के मुताबिक युवक ने राम मंदिर परिसर के दक्षिणी परकोटे क्षेत्र में सीता रसोई के पास नमाज पढ़ने का प्रयास किया। युवक कश्मीरी वेशभूषा में था। युवक राममंदिर के गेट डी1 से घुसा था। पकड़े गए युवक का नाम अब अहमद शेख है। वह कश्मीर के शोपियां का रहने वाला है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। पुलिस भी सभी एंगल से मामले की जांच में जुट गयी है। प्रत्यक्षदर्शियों और सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोके जाने पर युवक ने कथित तौर पर नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही खुफिया एजेंसियां, स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए। यह घटना आज शनिवार जा रही है। हालांकि इस मामले में जिला प्रशासन ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। वहीं राम मंदिर ट्रस्ट ने भी पूरे प्रकरण पर चुप्पी साध रखी है। सूत्रों का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच कर रही हैं, ताकि किसी भी तरह की अफवाह या कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।