उत्तराखण्डः नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क में बेकाबू हुई आग! वन संपदा और वन्यजीव खतरे में, हालात काबू करने के लिए वायु सेना से मांगी गई मदद
चमोली। उत्तराखण्ड में एक तरफ कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ चमोली जिले के जोशीमठ विकासखंड में जंगल धधक रहे हैं। यहां नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क वन प्रभाग क्षेत्र के गोविंदघाट के पास भ्यूंडार घाटी के जंगलों में 5 दिन से भीषण आग धधक रही है। आग से पूरे क्षेत्र में धुएं का घना गुबार फैल गया है। इस आग की चपेट में आकर करोड़ों रुपए की बहुमूल्य वन संपदा जलकर राख हो रही है। इसके साथ ही क्षेत्र में पाए जाने वाले दुर्लभ वन्य जीवों, औषधीय पौधों और समृद्ध जैव विविधता के अस्तित्व पर भी गंभीर खतरा मंडरा रहा है। लगातार फैलती आग से पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। दुर्गम और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद वन विभाग की टीमें हालात से निपटने में जुटी हुई हैं। आग प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए वन विभाग द्वारा नदी पर एक वैकल्पिक अस्थायी पुल का निर्माण किया गया है। ताकि अग्निशमन कार्य में तेजी लाई जा सके। दूसरी तरफ तेज हवाएं, धधकती आग को तेजी से फैला रही हैं, जिससे उस पर नियंत्रण पाना अत्यंत चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। सीमित संसाधनों के बावजूद वन विभाग की टीमें युद्ध स्तर पर राहत और अग्निशमन कार्य में जुटी हैं और आग को फैलने से रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने आपदा सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में एयरफोर्स या आपदा प्रबंधन के हेलीकॉप्टर से आग बुझाने की मदद मांगी गई है।