हल्द्वानी ब्रेकिंगः ज्योति अधिकारी को मिली जमानत! 5 दिनों से जेल में थीं बंद

Haldwani Breaking News: Jyoti Adhikari granted bail! She was in jail for 5 days.

हल्द्वानी। हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी को आज मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका स्वीकार करते हुए उन्हें जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं। मंगलवार को अदालत में हुई सुनवाई के दौरान ज्योति अधिकारी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र बिष्ट और गौरव कपूर ने पक्ष रखा। बचाव पक्ष ने अदालत को बताया कि ज्योति अधिकारी का उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना या उत्तराखंड की गरिमा को ठेस पहुंचाना नहीं था। अधिवक्ताओं ने यह भी दलील दी कि मामले को लेकर अनजाने में हुई चूक को बढ़ा-चढ़ाकर प्रस्तुत किया गया। बचाव पक्ष ने अदालत को आश्वस्त किया कि भविष्य में ज्योति अधिकारी की ओर से ऐसा कोई भी कृत्य नहीं किया जाएगा, जिससे अदालत की गरिमा या सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचे। सभी तथ्यों और दलीलों को सुनने के बाद न्यायालय ने जमानत याचिका स्वीकार कर ली। कोर्ट के इस फैसले के बाद ज्योति अधिकारी और उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली है।  उल्लेखनीय है कि ज्योति अधिकारी के खिलाफ जूही चुफाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। उन पर उत्तराखंड की महिलाओं और लोक देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने तथा एक कार्यक्रम के दौरान दराती लहराने जैसे आरोप लगाए गए थे। पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए 8 जनवरी को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा था।