हद हैः जिस पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बनाया दारोगा! अफसर बनते ही उसी ने पति पर दर्ज करा दी FIR, जानिए क्या है पायल रानी और गुलशन की कहानी?

This is too much: The wife who was educated and made a police inspector, filed an FIR against her husband as soon as he became an officer. Find out what the story of Payal Rani and Gulshan is about.

हापुड़। यूपी के हापुड़ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान और परेशान है। यहां एक पत्नी ने अपने पति पर दहेज और उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। पत्नी यूपी पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात है और पति का आरोप है कि पत्नी के अफसर बनने में उसका बहुत बड़ा योगदान था, लेकिन अफसर बनने के 2 साल बाद मुझ पर ही झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। पूरा मामला हापुड़ के मोहल्ला गणेशपुरा से सामने आया है। यहां के रहने वाले गुलशन ने एसपी कार्यालय में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उसने पत्नी को पढ़ा-लिखाकर दारोगा बनाया और अब उसे झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। वहीं बरेली में तैनात पत्नी पायल रानी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाए हैं कि पति गुलशन समेत ससुराल वाले 10 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग कर रहे हैं। पायल ने 10 नवंबर 2025 को हापुड़ पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी जिसके आधार पर नगर कोतवाली ने केस दर्ज कर लिया।

गुलशन की पत्नी पायल रानी वर्तमान में बरेली के हाफिजगंज थाना में तैनात है। पायल रानी का कहना है कि शादी के समय उनकी तरफ से ससुराल वालों को पर्याप्त दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए। शादी के बाद पति गुलशन, सास-ससुर और अन्य रिश्तेदारों ने उनसे अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। उन्होंने शिकायत में बताया कि ससुराल वाले 10 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग कर रहे थे। वहीं पति गुलशन का कहना है कि वह दोनों 2016 से रिलेशनशिप में थे। साथ में पढ़ाई करते थे। 2021 में दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद परिजनों को समझाकर 2022 में बिना दान-दहेज के हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली थी। शादी के बाद पायल को पढ़ा-लिखाकर सब-इंस्पेक्टर बनवाया, जिससे उन्हें नौकरी मिली। गुलशन का कहना है कि पायल की इस सफलता में जितना योगदान खुद पायल का था उतना ही उनका भी था। बीच में कुछ पारिवारिक विवाद हुआ और इस बीच पायल की पोस्टिंग बरेली में हुई। गुलशन ने बताया कि करीब डेढ़ साल से ज्यादा से पायल का उनके यहां आना जाना नहीं रहा और इसी बीच पायल ने दहेज और उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया।