Uttarakhand Bar Council Election 2026: नाम वापसी प्रक्रिया शुरू, 14,807 अधिवक्ता करेंगे मतदान,सख्त आचार संहिता के बीच 17 फरवरी को होगी वोटिंग

Uttarakhand Bar Council Election 2026: Withdrawal of nominations begins, 14,807 advocates to cast their votes, polling to be held on February 17 amidst strict code of conduct.

उत्तराखंड बार काउंसिल के 23 सदस्यों के चुनाव को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। पूरे प्रदेश में इस वर्ष कुल 149 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, जिनमें से 104 अधिवक्ताओं ने 9 जनवरी तक नामांकन दाखिल किया।

 


10 और 11 जनवरी को हुई नामांकन पत्रों की जांच में सभी आवेदन वैध पाए गए। 
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 12, 13 और 14 जनवरी को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया है। इसके बाद 15 फरवरी को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
17 फरवरी को पूरे प्रदेश में मतदान कराया जाएगा, जिसमें कुल 14,807 अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के बाद मतपेटियों को नैनीताल लाया जाएगा और 20 फरवरी से नैनीताल क्लब में मतगणना शुरू होगी।

 


चुनाव नियमों के अनुसार, प्रत्येक मतदाता को कम से कम 5 और अधिकतम 23 मत देने होंगे। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए कड़े दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं। जिनमें मुख्यत किसी भी उम्मीदवार को नकद, उपहार या किसी प्रकार का लाभ देना या लेना भ्रष्ट आचरण माना जाएगा
अभद्र भाषा, मानहानिकारक बयान, धमकी या झूठे आरोप गंभीर कदाचार की श्रेणी में आएंगे,सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री साक्ष्य मानी जाएगी,दोष सिद्ध होने पर उम्मीदवारी रद्द, सदस्यता समाप्त और भविष्य के चुनावों पर प्रतिबंध लग सकता है।शिकायतें ऑनलाइन या ऑफलाइन दर्ज की जा सकती हैं,जिनकी सुनवाई केंद्रीय चुनाव न्यायाधिकरण करेगा।

 

रिपोर्ट:सुनील बोरा