कॉलेज कैंपस में दरिंदगी:पढ़ाई में तेज था फरहाद, जलन में सहपाठियों ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग,आरोपी छात्र अरेस्ट

Brutality on college campus: Farhad was a bright student, but out of jealousy, his classmates doused him with petrol and set him on fire; the accused students have been arrested.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में हिन्दू डिग्री कॉलेज के बाहर एक सनसनीखेज और हैरान करने वाली घटना सामने आई है। हरथला, सिविल लाइंस निवासी 21 वर्षीय फरहाद अली हिंदू कॉलेज में बीकॉम का छात्र है. गुरुवार को वह बीकॉम थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने कॉलेज पहुंचा था, परीक्षा देने के बाद बाहर निकल रहा था, तभी दो सहपाठी छात्रों ने उसपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना कैम्पस के सामने दिनदहाड़े हुई और वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस के मुताबिक, घायल फरहाद को तुरंत साथी छात्रों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने दो आरोपियों आरुष (बीए तृतीय सेमेस्टर) और दीपक (बीकॉम छात्र) को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पूछताछ में कबूल किया है कि उन्होंने यह कृत्य इसलिए किया क्योंकि वे फरहाद की पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन और कॉलेज में उसकी बढ़ती लोकप्रियता से जलते थे।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि आरोपियों के पास से पेट्रोल भरी बोतल, लाइटर और फरहाद की जलती हुई पैंट जैसे साक्ष्य बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और मामले की गहन जांच जारी है।
घटना ने न केवल कॉलेज कैंपस बल्कि पूरे इलाके में सुरक्षा और छात्र-हिंसा पर चिंता पैदा कर दी है। प्रशासन ने परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी है और छात्रों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाह से बचने की अपील की है।