कोहरे का कहरः रोडवेज की बस से टकराई कार! एक ही गांव के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से चाचा-भतीजे की गई जान
नई दिल्ली। पंजाब से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां 2 अलग-अलग हादसों में छह लोगों की मौत हो गयी। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। पहला हादसा होशियारपुर-दसूया रोड पर हुआ, जहां घने कोहरे के चलते एक कार पंजाब रोडवेज की बस से टकरा गई। इस टक्कर में एक ही गांव के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बुरी तरह घायल हो गया। दूसरा हादसा लुधियाना के भट्टियां गांव में हुआ, जहां एक ट्रक में सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाने से दम घुटने की वजह से चाचा-भतीजे की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शनिवार होशियारपुर-दसूया रोड पर रोडवेज बस से एक कार की भिड़ंत हो गई। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम थी, जिससे कार ड्राइवर बस को नहीं देख पाया और दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। मरने वाले चारों लोग हिमाचल प्रदेश के चालेट गांव के रहने वाले थे। उनकी पहचान सुखविंदर, सुशील कुमार, ब्रिज कुमार और अरुण कुमार के रूप में हुई है। हादसे में घायल व्यक्ति का नाम अमित कुमार है, जो उसी गांव का है। उसे होशियारपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक ये पांचों लोग अमृतसर एयरपोर्ट जा रहे थे। जैसे ही कार दोसारका के पास पहुंची, ड्राइवर को कोहरे के कारण बस नजर नहीं आई और टक्कर हो गई। वहीं दूसरा हादसा लुधियाना जिले के भट्टियां गांव में हुआ, जो मछीवाड़ा शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर है। यहां एक फैक्टरी में खड़ी ट्रक में चाचा-भतीजे की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस को शक है कि सर्दी से बचने के लिए उन्होंने ट्रक के अंदर अंगीठी जलाई थी, जिससे जहरीली गैस फैल गई। मरने वालों की पहचान ट्रक ड्राइवर 40 वर्षीय छोटू राम और उसके भतीजे 20 वर्षीय भगवान के रूप में हुई है।