बयान पर विवाद जारीः गिरधारी लाल साहू को लेकर बिहार के लोगों में जबरदस्त आक्रोश! सोशल मीडिया पर उबाल, विपक्ष का भाजपा पर सीधा वार
पटना। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के बयान को लेकर बिहार में सियासत अब भी गरमाई हुई है। मामले को लेकर लोग लगातार सोशल मीडिया पर अपनी बाते रखते हुए आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग गिरधारी लालू साहू को आड़े हाथ लेते हुए उनकी कीमत पूछ रहे हैं। कुछ लोग तो उनपर इनाम भी रख रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों गिरधारी लाल साहू ने पिछले दिनों कहा था कि अगर शादी नहीं हो पा रही है तो हम बिहार से लड़की ले आएंगे, वहां 20-25 हजार रुपए में मिल जाएगी। इस बयान को बिहार की गरिमा पर गहरा आघात बताते हुए बिहार में तमाम राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है। इस दौरान लोग ऐलान कर रहे हैं कि जो भी गिरधारी लाल साहू को पकड़कर बिहार लाएगा उसे लाखों रूपए इनाम दिए जायेंगे। हांलाकि गिरधारी लाल साहू के बयान के बाद ही बिहार राज्य महिला आयोग ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए इसे महिलाओं के स्वाभिमान पर हमला करार दिया है और उत्तराखंड सरकार से जवाब तलब किया था। यही नहीं इस मामले में विपक्षी पार्टियां मामले को लेकर भाजपा पर सीधा हमला कर रहे हैं और इसी भाजपा की सोच बता रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि भाजपा के लोग बेलगाम होकर महिलाओं का अपमान कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।