Awaaz24x7-government

खौफनाक हादसाः कार के ऊपर पलटा डंपर! एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, अंतिम संस्कार में जा रहा था परिवार

Horrific accident: A dumper overturned on a car, killing seven members of the same family while they were attending a funeral.

सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर में आज शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां थाना गागलहेड़ी इलाके में खनिज से लदा तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक राहगीर भी इसकी चपेट में आ गया, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए, जिससे सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए और जाम हटाने व भीड़ को शांत करने का प्रयास करने लगे, लेकिन ग्रामीण उच्च अधिकारियों को बुलाने की जिद पर अड़े रहे। इस घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है। हादसे के बाद मौके खासी भीड़ जुट गयी। जानकारी के मुताबिक सैयद माजरा निवासी महेंद्र सैनी के साले की गुरुवार रात मौत हो गई थी। शुक्रवार सुबह महेंद्र सैनी अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। कार में महेंद्र, महेंद्र की पत्नी रानी देवी, बेटा संदीप, बेटी जूली, पोता, दामाद शेखर कुमार, साली का बेटा विपिन और रिश्तेदार राजू सैनी सवार थे। गांव से बाहर निकलते ही तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। धमाके जैसी आवाज के बाद पूरा इलाका दहल उठा। कार पल भर में पूरी तरह पिचक गई और अंदर बैठे सभी लोगों की दबकर मौत हो गई।