Good Morning India: आतंकी साजिश का बड़ा खुलासा, यूपी में 3 संदिग्ध गिरफ्तार! बारिश का हाहाकार, हिमाचल में फिर दिखा तबाही जैसा मंजर! टीचर ने दिया होमवर्क तो बच्चे ने धमकाया, बोला- पापा पुलिस में हैं, गोली मार दूंगा! पढ़ें अभी तक की प्रमुख खबरें

Good Morning India: Big disclosure of terrorist conspiracy, 3 suspects arrested in UP! Rain havoc, devastation-like scene seen again in Himachal! When teacher gave homework, child threatened, said- P

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। भारतीय सेना को 15 महीने की देरी के बाद आज पहले अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर मिलने की उम्मीद है। वहीं आज जस्टिस वर्मा मुद्दे पर जांच समिति के गठन का ऐलान कर सकते हैं लोकसभा अध्यक्ष।

अब बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं, मानसून सत्र के बीच जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया है। धनखड़ ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा है। अपने इस्तीफे में धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा, 'स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और डॉक्टर की सलाह का पालन करने के लिए मैं संविधान के अनुच्छेद 67 (ए) के अनुसार, तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं।'

इधर राजधानी पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तौसीफ सहित उसके साथियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद तौसीफ को लेकर बिहार पुलिस बंगाल से पटना पहुंची। यहां तौसीफ और उसके साथियों का मेडिकल कराया गया, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तौसीफ को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया है। वहीं उसके अन्य तीन साथियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 

उधर भारत समेत पूरी दुनिया में भूकंप की घटनाएं बढ़ती ही चली जा रही हैं। हाल के दिनों में म्यांमार समेत कई देशों में भूकंप के कारण हजारों लोगों की मौत हुई है। वहीं, बीते कुछ समय से राजधानी दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में भी लगातार भूकंप की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला हरियाणा के फरीदाबाद जिले से आया है। यहां मंगलवार को सुबह-सुबह भूकंप के झटके लगे हैं जिससे लोगों के अंदर खौफ फैल गया है। आइए जानते हैं कि इस भूकंप का केंद्र कहां था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता कितनी मापी गई है।

इधर सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो ने आग लगा दी है। इस वीडियो को देखने के बाद आपकी आंखें चौड़ी हो जाएंगी, फिर हंसी छूटेगी और आखिर में दिमाग में यही सवाल घूमेगा कि ये बच्चा है या किसी बॉलीवुड मूवी का विलेन। स्कूल के क्लासरूम में शूट हुआ ये वीडियो इस वक्त इतना वायरल हो चुका है कि इसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो की शुरुआत होती है एक स्कूल के क्लासरूम से, जहां एक नन्हा सा बच्चा अपनी टीचर के सामने बैठा हुआ है। उसकी आंखों में आंसू और चेहरे पर मासूमियत झलक रही है। लेकिन इस बच्चे के जुबान पर ऐसा डायलॉग है कि बॉलीवुड की फिल्मों के विलेन भी शर्मा जाएं। बच्चा अपनी टीचर को रोते-रोते धमकाता नजर आ रहा है। इस दौरान बच्चा अपनी टीचर को बोलता है, “मेरे पापा पुलिस में हैं, आपको गोली मार दूंगा।” इतना कहने के बाद भी वह रुकता नहीं, बल्कि आगे कहता है कि, “घर में संदूक पर बंदूक रखी है, मैं बता रहा हूं आपको।” टीचर पहले तो हक्की-बक्की रह जाती हैं, लेकिन फिर बच्चे की इस क्यूट धमकी पर ठहाके मारकर हंस पड़ती हैं।

उधर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मात्र 115 रुपये में कार्यालय की जगह ‘धोखाधड़ी से कब्जाने’ के लिए सोमवार को समाजवादी पार्टी को फटकार लगाई और इसे ‘राजनीतिक शक्ति का स्पष्ट दुरुपयोग’ बताया। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने राजनीतिक दल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे से कहा कि यह धोखाधड़ी से आवंटन का मामला नहीं है, बल्कि ‘बाहुबल और सत्ता का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी से कब्जा’ किए जाने का मामला है। 

इधर उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर से बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा हुआ है। मुज़फ्फरनगर पुलिस ने ककरौली थाना क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के नाम नदीम, मनोशेर, रहीस हैं। ये तीनों आरोपी ककरौली के रहने वाले हैं। इनके पास से मोबाइल फोन मिले हैं। व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए वायरल की जा रही भड़काऊ फर्जी वीडियो भी मिले हैं। पुलिस ने खुलासा किया कि इन सभी आरोपियों साजिश दंगा भड़काने की थी। साम्प्रदायिक तनाव फैलाने और 'लोन वुल्फ' आतंकी हमले की प्लानिंग थी। वीडियो में महिलाओं, बच्चों की निर्मम हत्या को दिखाकर समाज में नफरत फैलाने की साजिश रची जा रही थी।

उधर भारी बारिश से पश्चिमी हिमालयी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक बार फिर तबाही मची है। बारिश के कारण अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है। तीन राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 400 से अधिक सड़क मार्ग बंद हो गए और हजारों लोग बीच सफर में फंस गए। हिमाचल में भारी बारिश को लेकर जारी अलर्ट के चलते स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं। 

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में मानसून सत्र करने के लिए विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। 19 अगस्त से भराड़ीसैंण विधानसभा में सत्र आहुत किया जाएगा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) की अनुमति के बाद विधानसभा सचिवालय ने मानसून सत्र की अधिसूचना जारी की। इसके साथ ही भराड़ीसैंण विधानसभा में सत्र के लिए तैयारियां चल रही है। सत्र के लिए अब तक विधानसभा सचिवालय को विधायकों से 480 से अधिक प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं।

इधर शासन ने पौड़ी जिला पंचायत के निलंबित दो तदर्थ कनिष्ठ अभियंताओं की जांच के बाद सेवाएं समाप्त कर दी हैं। दोनों ने जिस फर्म को लाभ पहुंचाया, उसमें उनकी पत्नियों की 25 फीसदी हिस्सेदारी थी। पंचायतीराज सचिव चंद्रेश कुमार ने जारी आदेश में कहा, सुदर्शन सिंह रावत को जिला पंचायत पौड़ी में पांच अप्रैल 2021 को तदर्थ कनिष्ठ अभियंता के पद पर नियुक्त किया गया था। उनके खिलाफ निर्माण कार्य की आपूर्ति एवं सेवाओं की निविदाओं संबंधी अनियमितताएं सामने आने पर पिछले साल 21 अक्तूबर को उन्हें निलंबित कर दिया गया था। निदेशक पंचायती राज ने जांच में पाया कि सुदर्शन ने प्रभारी अभियंता के रूप में भवन व होटल के मानचित्रों को खुद स्वीकृत किया। जबकि यह अधिकार अपर मुख्य अधिकारी को है। व्यक्तिगत लाभ के लिए उन्होंने गैर कानूनी काम किया।

उधर हरिद्वार में सिडकुल थाना क्षेत्र के डालूवाला-मजबता में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। हत्या युवक की ही भाभी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त से करवाई थी। महिला का पति अपने हिस्से की जमीन बेचकर पत्नी और बच्चों को लेकर हैदराबाद चला गया था। देवर के रास्ते से हटने के बाद घर और गांव की जमीन हथियाने और प्रेमी से मिलने का रास्ता साफ करने के लिए हत्या की साजिश रची थी। पुलिस आरोपी सोनिया, छोटो और अकबर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चापड़, मोपेड भी बरामद कर ली है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।