Good Morning India: लखनऊ में खौफनाक वारदात, प्रेमी के साथ मिलकर मां ने मासूम बेटी को मार डाला, लाश के सामने की पार्टी! संसद के मानसून सत्र में आठ नए बिल ला सकती है मोदी सरकार, उत्तराखण्ड में हरेला पर्व आज, पंचायत चुनाव के बीच कांग्रेस ने तीन नेताओं को किया पार्टी से बाहर

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे आज असम जाएंगे, वह यहां 2026 चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति की समीक्षा करेंगे। वहीं आज उत्तराखण्ड में हरेला पर्व मनाया जाएगा।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, लखनऊ में एक खौफनाक और अंसेवदनशील घटना सामने आई है। यहां कैसरबाग के खंदारी बाजार में रहने वाली रोशनी खान ने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ मिलकर सोमवार की रात छह साल की बेटी सोना की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार रोशनी ने पति शाहरूख को फंसाने के लिए वारदात को अंजाम दिया। वह बेटी की हत्या में पति को जेल भिजवाना चाहती थी। पुलिस ने रोशनी और उदित को हिरासत में ले लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। रोशनी बेटी की हत्या के बाद प्रेमी के साथ उसी घर में रही। दोनों ने शव के सामने ही पार्टी भी की। इसके बाद पति शाहरूख को फंसाने की साजिश रचते रहे। शाहरूख जब सोमवार रात बेटी से मिलने पहुंचा तो रोशनी से झगड़े के कारण वापस चला गया। इसके बाद रोशनी ने हत्या की सूचना पुलिस को दे दी।
इधर दिल्ली में एक बार फिर से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के द्वारका के सेंट थॉमस और वसंत कुंज इलाके के वसंत वैली स्कूल को ई-मेल पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आपको बता दें कि मंगलवार को भी दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। द्वारका के सेंट थॉमस और वसंत कुंज इलाके के वसंत वैली स्कूल को मिली बम की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया। दिल्ली पुलिस, बम स्क्वायड, डॉग स्क्वाड और साइबर एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच गए हैं और दोनों स्कूलों को खाली करा लिया गया है।
उधर हरियाणा के पलवल जिले में मंगलवार को पुलिस ने एक कुख्यात गोतस्कर को गिरफ्तार किया। इस दौरान हुई एक छोटी सी मुठभेड़ में आरोपी को गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय आरोपी का नाम इरशाद है, और वह पलवल के कोट गांव का रहने वाला है। इरशाद के खिलाफ नूंह और पलवल जिलों में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, गोवध, पशु क्रूरता और पुलिस पर हमला जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
इधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। एक रिहायशी इमारत में आग लगने के कारण इसमें जलकर 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, हादसे में कई अन्य लोग घायल भी हैं। ये दर्दनाक घटना पूर्वी दिल्ली के ओल्ड गोविंदपुरा इलाके में हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अधिकारियों ने इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के ओल्ड गोविंदपुरा इलाके में मंगलवार शाम को आग लग गई। इस आग में झुलसने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है।
उधर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार दोपहर को एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस को मंगलवार दोपहर बाद सूचना मिली कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रही एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई है। उसने बताया कि इस हादसे में घायल हुए मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई और उनकी पहचान जीवन ज्योति जेना (24), सुमित कुमार (23) एवं आदित्य राज (23) के रूप में हुई है जो दिल्ली के रहने वाले थे।
इधर मोदी सरकार संसद के मानसून सत्र में आठ नए बिल ला सकती है। 21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के आगामी मानसून सत्र के लिए नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा प्रस्तावित संभावित कार्यों में शामिल हैं। मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने के लिए प्रस्ताव लाने की मंशा को शामिल करने से यह संकेत मिलता है कि सरकार की पूर्वोत्तर राज्य में 13 फरवरी को लागू किए गए उपाय को तत्काल वापस लेने की कोई योजना नहीं है। संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति शासन की घोषणा के लिए हर छह महीने में संसद की मंजूरी लेनी होती है और वर्तमान समय सीमा 13 अगस्त को समाप्त हो रही है।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुए दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर दिया। सवारियों से भरी मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और बरसाती नाले में समा गई। इस भीषण दुर्घटना में आठ यात्रियों की मौत हो गई जबकि छह गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में दो सगी बहनों समेत तीन छात्राएं भी हैं। सभी मृतक और घायल बोकटा गांव के हैं। हादसे से पूरे गांव में कोहराम मचा है। वहीं जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने आपातकालीन कोर कमेटी की बैठक बुलाई। उन्होंने पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन और अन्य संबंधित अधिकारियों को भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। प्राथमिक तौर पर हादसे का कारण स्टेयरिंग लॉक होना बताया जा रहा है। डीएम ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
इधर एसटीएफ और ऊधमसिंहनगर पुलिस ने सोमवार शाम नानकमत्ता से एमडीएमए बनाने वाली फैक्टरी के संचालक टनकपुर निवासी कुनाल राम कोहली को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एमडीएमए ड्रग्स तैयार करने के लिए बनारस और गाजियाबाद से लाया गया कच्चा माल बरामद हुआ है। बरामद सामान में 126 लीटर प्रतिबंधित कैमिकल और 28 किलो पाउडर शामिल है। इस कच्चे माल से करीब 12 किलोग्राम एमडीएमए तैयार किया जाना था। इस कार्रवाई में 7.41 ग्राम तैयार एमडीएमए भी बरामद हुआ है। यह ड्रग्स के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। इसके संबंध में मंगलवार को पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत 11 जून को चंपावत पुलिस ने ईशा नाम की महिला को गिरफ्तार किया था। ईशा के कब्जे से पांच किलोग्राम से अधिक एमडीएमए बरामद हुआ था। इससे पहले कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों में मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच कार्रवाई कर चुकी थी।
उधर पंचायत चुनाव के बीच कांग्रेस ने तीन नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। तीनों कांग्रेसी नेताओं को पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 6 साल के लिए निष्कासित किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसार, तीनों नेता बीते लंबे समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इसलिए तत्काल प्रभाव से तीनों नेताओं को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस ने अपने जिन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है, उनमें पोखड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कीरत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष खिर्सू चतर सिंह और पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सुलेमान अली का नाम शामिल है।