काली साड़ी में नीतीश सरकार के लिए काल बनीं राबड़ी देवी! विधान मंडल में काली ब्रिगेड को साथ लेकर मचाया हंगामा

Rabri Devi became death for Nitish government in a black saree! Created a ruckus in the Vidhan Mandal with the help of the black brigade

बिहार विधानमंडल मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सदन के बाहर और अंदर भारी हंगामा देखने को मिला। खासकर बिहार विधान परिषद में मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के तमाम सदस्य काली ड्रेस में पहुंचे थे। इस टीम का नेतृत्व खुद पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी करती दिखीं। राबड़ी देवी भी काले रंग की साड़ी पहने दिखीं।

आरजेडी के तमाम विधान परिषद सदस्यों के काले कपड़े पहनने के चलते देखकर ऐसा लग रहा था मानो यह काली ब्रिगेड हो। विरोध कर रहे विधायकों के हाथों में तखतियां दिखीं। इन तख्तियों पर लिखा दिखा-मतदान पुनरीक्षण बहाना है, मकसद वोटबंदी लाना है। चुनाव हड़पने की कोशिश मोदी-नीतीश बंद करो। चुनाव आयोग बन गया है सरकार का गुलाम, किया जारी वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का फरमान। तमाम विधायक विधान परिषद परिसर के अंदर जाने वाले रास्ते की सीढ़ियों पर नारेबाजी करते दिखे। इस नारेबाजी में आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत तमाम विधायक रहे। राबड़ी देवी ने कहा कि वोटर लिस्ट से जनता का नाम कट रहा है इसलिए हम लोग काला दिवस मना रहे हैं। पूरा महागठबंधन मतदान पुनरीक्षण का विरोध करता है। वहीं अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि पहली यहां चुनाव आयोग चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के समय में मतदाता सूची में सुधार का काम शुरू किया है। बिहार से करीब 3 करोड़ लोग मजदूरी और अन्य काम के लिए बिहार से बाहर जाते हैं। ऐसे समय में इस तरह का क्यों किया जा रहा है। चुनाव आयोग ये काम साल भर पहले भी कर सकती थी। दरअसल, यह चुनाव से गरीब, गुरबो और अल्पसंख्यकों का नाम चुनाव लिस्ट से काटना है। कह रहे हैं कि कोई बांग्लादेश आदि जगहों से आ गया है। अगर आ भी गया है तो यह तो भारत सरकार की असफलता है।