Good Morning India: पाक समर्थित TRF को अमेरिका ने घोषित किया आतंकवादी संगठन! पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे के आवास पर छापेमारी! उत्तराखंड पेयजल निगम हल्द्वानी के प्रभारी मुख्य अभियंता सुजीत कुमार सस्पेंड, जानें आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: Pak-backed TRF declared US a criminal organization! Goods recovered from former CM Model Battle's son's apartment! Uttarakhand Princess Corporation in-charge Chief Artist Sujit Ku

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। राहुल गांधी आज केरल में पूर्व CM ओमन चांडी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। 

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, आतंकवाद के खिलाफ भारत की इंटरनेशल मुहिम को बड़ी कामयाबी मिली है। अमेरिका ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान समर्थित 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन TRF को विदेशी आतंकवादी संगठन और Specially Designated Global Terrorist की लिस्ट में शामिल किया है। बता दें कि TRF ने बीते अप्रैल महीने में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमले में 26 सैलानियों की हत्या की ज़िम्मेदारी ली थी। अमेरिका ने ये भी माना कि टीआरएफ लश्कर ए तैयबा का ही मुखौटा संगठन है जिसे यूएन पहले ही आतंकवादी संगठन घोषित कर उस पर बैन लगा चुका है।

उधर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, ईडी ये कार्रवाई शराब घोटाले के मामले से कनेक्शन के सिलसिले में में कर रही है। कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी ईडी की ओर से की गई छापेमारी की कार्रवाई को लेकर ट्वीट कर के जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ईडी आ गई है। आज विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है। आज अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठाया जाना था।

इधर पटना के एक पारस हॉस्पिटल में घुसकर पैरोल पर इलाज कराने आए चंदन मिश्रा की हत्या कहीं गैंगवार का नतीजा तो नहीं? सूत्रों के मुताबिक शेरू सिंह नाम के अपराधी ने गैंगवार के चलते चंदन मिश्रा की हत्या करवाई है। शेरू सिंह ने चंदन मिश्रा की अदावत चल रही थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चंदन का मर्डर वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शेरू सिंह और चंदन पहले बक्सर में साथ मिलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए और एक-दूसरे के दुश्मन बन गए। शेरू सिंह फिलहाल पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल मे बंद है। आरा के तनिष्क शो रूम लूट कांड में भी शेरू का नाम आया था।

उधर धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार छांगुर बाबा को लेकर लगातार बड़े- बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस बीच ईडी की जांच में छांगुर बाबा और उसके परिवार की बेनामी अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ है। पूरे जिले में बाबा के चमत्कारों के चर्चे तो पहले से थे, लेकिन अब उसकी करोड़ों की संपत्ति देखकर अफसरों के भी होश उड़ गए हैं। खेत, मकान, दुकान और प्लॉट हर तरह की संपत्ति उसके और उसके नजदीकी लोगों के नाम पर हैं। जांच के दस्तावेजों के मुताबिक छांगुर बाबा और उसके परिवार ने बलरामपुर जिले के अलग-अलग इलाकों में जमीन, मकान और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है। कुल मिलाकर इन संपत्तियों की कीमत करीब 10.11 करोड़ रुपये आंकी गई है।

इधर गुजरात के खेड़ा जिले से दिल को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। एक कलयुगी पिता ने बेटे की चाह में अपनी 7 साल की बेटी भूमिका को नर्मदा नहर में फेंककर उसकी हत्या कर दी। यह शर्मनाक घटना कपड़वंज तहसील के वाघावत नर्मदा नहर के पास हुई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। आरोपी पिता विजय सोलंकी अपनी दोनों बेटियों को जन्म से ही नापसंद करता था और आखिरकार उसने अपनी बड़ी बेटी की जान ले ली। इस मामले में आंतरसुबा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उधर यूपी से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां रामपुर जिले के बिलासपुर इलाके में गहरे पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बिलासपुर थाना क्षेत्र के कोठा जागीर गांव में सुनीता (14), क्रांति (12) और संगीता (12) बुधवार को अपनी बकरियां चराने के लिये घर से निकली थीं। दोपहर करीब 12 बजे गांव के नजदीक रेलवे लाइन के पास चरते समय उनकी बकरियां पानी से भरे गड्ढे में गिर गईं। अपने जानवरों को निकालने की कोशिश में तीनों लड़कियां पानी में उतर गईं और डूब गईं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने तुरंत लड़कियों को बाहर निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इटावा में केदारेश्वर मंदिर का निर्माण करवाये जाने से केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज में आक्रोश फैल गया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली में केदारनाथ धाम नाम से मंदिर निर्माण का विरोध किया गया, ठीक उसी तरह केदारेश्वर मंदिर का भी विरोध किया जाएगा। इसके लिए अगर तीर्थ पुरोहितों को सपा प्रमुख के घर के बाहर भी धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा तो तीर्थ पुरोहित पीछे नहीं हटेंगे। वहीं इस मामले में बीकेटीसी के चुप्पी साधने पर भी तीर्थ पुरोहित समाज ने सवाल खड़े किए हैं।

इधर भ्रष्टाचार के मामले में उत्तराखंड पेयजल निगम हल्द्वानी के प्रभारी मुख्य अभियंता सुजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है। सुजीत कुमार पर आरोप है कि उन्होंने विभाग में काम दिलाने के नाम पर शिकायतकर्ता से करीब 10 लाख रुपए लिए हैं। जांच में आरोपों की पुष्टि हुई, जिसके बाद विभाग की तरफ से सुजीत कुमार को सस्पेंड किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी जानकारी में बताया गया कि कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन पर उत्तराखंड पेयजल निगम अध्यक्ष शैलेश बगोली ने उत्तराखंड पेयजल निगम हल्द्वानी के अधीक्षण अभियंता सुजीत कुमार को निलंबित किया गया है। काशीपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने इस मामले को लेकर लिखित शिकायत दी थी।

उधर उत्तराखंड में छात्रवृत्ति घोटाले का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल को कागजों में अल्पसंख्यक विद्यालय यानी 'मदरसा' दिखाकर छात्रवृत्ति ली गई है। केंद्रीय सरकार से पोषित विद्यालयों को दी जाने वाली छात्रवृति दिए जाने के मामले की जानकारी सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दिए हैं। विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग डॉ. पराग मधुकर धकाते को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।