हाईवोल्टेज की चपेट में आए कांवड़िये! 2 की मौत-2 गंभीर, डाक कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे थे 15 कांवडिए 

Kanwariyas came under the grip of high voltage! 2 dead-2 critical, 15 Kanwariyas were going to Haridwar to get Dak Kanwar

हरियाणा के यमुनानगर में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, डाक कांवड़ लेने जा रहे कांवड़ियों की पिकअप गाड़ी हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आ गई। इस हादसे में 2 कांवड़ियों की मौत हो गई। जबकि,दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान कुलदीप और हरीश के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायलों में रिंकू और सुमित शामिल हैं। गाड़ी में करीब 15 कांवड़िए सवार थे,जो यमुनानगर के गुमथला गांव से हरिद्वार जा रहे थे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, यमुनानगर के गुमथला गांव से मंगलवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे कांवड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी हरिद्वार के लिए तैयार हुई। ये लोग हरिद्वार के लिए जाने से पहले गांव में ही मंदिर में माथा टेकने गए। इसके बाद गांव में गाड़ी से फेरी लगा रहे थे। उसी दौरान हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि कांवड़ियों ने बारिश से बचने के लिए पिकअप गाड़ी पर तिरपाल डाली हुई थी। गाड़ी पर तिरपाल को रोकने के लिए बीच में लोहे का एक पाइप लगाया हुआ था। जब उनकी गाड़ी गांव में गलियों से गुजर रही थी, उसी दौरान तिरपाल से ऊपर निकला लोहे का पाइप गांव में बिजली सप्लाई कर रही हाईवोल्टेज लाइन के संपर्क में आ गया। इससे पूरी गाड़ी में करंट दौड़ गया. जिसके चलते गाड़ी में सवार लोगों को बिजली का जोरदार झटका लगा। इस दौरान गाड़ी के 3 टायर भी फट गए। घटनास्थल पर काफी लोग मौजूद थे। लेकिन हादसे के तुरंत बाद कोई भी ग्रामीण कांवड़ियों को बचाने गाड़ी पर नहीं चढ़ पाया। क्योंकि गाड़ी पर करंट था। थोड़ी देर बाद जब करंट नहीं था, तो लोगों ने कांवड़ियों को गाड़ी से निकाला और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां कुलदीप और हरीश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, रिंकू और सुमित को गंभीर बताया जा रहा है।  5-6 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने मामले को लेकर कहा कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर के सिविल अस्पताल लाया गया है। जहां उनके परिजन भी पहुंच चुके हैं। मामले की जांच की जा रही है।