Awaaz24x7-government

Good Morning India: सावन का पहला सोमवार आज, मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, हर-हर महादेव की गूंज! पति पी कश्यप से अलग होंगी बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल! नहीं रहे दिग्गज तेलुगू अभिनेता श्रीनिवास राव, उत्तराखण्ड में परीक्षाफल सुधार परीक्षा कार्यक्रम घोषित, जानें कब होंगे पेपर

Good Morning India: Today is the first Monday of Sawan, a flood of faith swelled in temples, Har Har Mahadev echoed! Badminton star Saina Nehwal will separate from husband P Kashyap! Veteran Telugu a

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। यमन में भारतीय नर्स की फांसी रोकने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं आज महाराष्ट्र सरकार के 10% मराठा आरक्षण के खिलाफ याचिका पर भी सुनवाई होगी। 

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, सावन माह का पहला सोमवार व्रत आज यानी 14 जुलाई को है। इस दौरान मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा है। सुबह से ही लोग मंदिरों में पहुंचने शुरू हो गए थे। इस दौरान हर तरफ हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। बता दें कि सावन को शिव जी का प्रिय माह माना गया है, मान्यता है कि इसी माह में देवी पार्वती ने शिव को प्रसन्न कर उन्हें पति रूप में प्राप्त किया था। सोमवार का दिन शिव भक्तों के लिए बेहद खास माना गया है। माना जाता है कि इस माह में यदि भोलेनाथ को प्रसन्न करना है तो एक लोटा जल ही काफी है, भोलेनाथ एक लोटा जल अर्पित करने मात्र से जातक की सभी मनोकामना पूर्ण कर देते हैं। सावन में आने वाले हर एक सोमवार का विशेष महत्व है। इस दिन व्रत रखकर शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, धतूरा और अन्य पूजन सामग्रियां अर्पित करना बेहद शुभ माना गया है।

उधर भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और उनके पति पारुपल्ली कश्यप अब शादी के बंधन से अलग हो रहे हैं। साइना नेहवाल ने जानकारी दी है कि उन्होंने आपसी सहमति से पारुपल्ली कश्यप से अलग होने का फैसला किया है। साइना नेहवाल ने इस फैसले को लेकर रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपडेट भी शेयर किया है। अपने फैसले के बारे में जानकारी देते हुए साइना नेहवाल ने लिखा कि "जिंदगी हमें कभी-कभी अलग दिशाओं में ले जाती है। बहुत सोच-विचार के बाद कश्यप पारुपल्ली और मैंने अलग होने का फैसला किया है। हम अपने और एक-दूसरे के लिए शांति, विकास और उपचार का विकल्प चुन रहे हैं। मैं उन यादों के लिए आभारी हूं और आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं। इस दौरान हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद।"

उधर दिग्गज तेलुगू अभिनेता और पूर्व विधायक कोटा श्रीनिवास राव का 83 वर्ष की आयु में हैदराबाद में निधन हो गया। रविवार, 13 जुलाई को उनके घर पर श्रीनिवास राव का अंतिम संस्कार किया गया। जहां मेगास्टार चिरंजीवी, पवन कल्याण, प्रकाश राज, वेंकटेश दग्गुबाती और राणा दग्गुबाती सहित तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके निधन से न केवल साउथ सिनेमा के लोगों को बल्कि पूरे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को भी झटका लगा है। उन्होंने 1978 में 'प्रणाम खरीदु' से अपनी शुरुआत की थी। वह 1990 के दशक में भाजपा में शामिल हुए और 1999 में विजयवाड़ा सीट से आंध्र प्रदेश विधानसभा के सदस्य चुने गए थे।

इधर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 80(1)(a) और इसके खंड (3) के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए चार विशिष्ट व्यक्तियों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। यह मनोनयन उन सीटों को भरने के लिए किया गया है, जो पहले मनोनीत सदस्यों की सेवानिवृत्ति के कारण खाली हुई थीं। मनोनीत किए गए चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों में प्रख्यात वकील उज्ज्वल देवराव निकम, केरल के वरिष्ठ समाजसेवी और शिक्षाविद् सी. सदानंदन मास्ते, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और जानी-मानी इतिहासकार मीनाक्षी जैन शामिल हैं।

उधर केरल में निपाह वायरस के एक और संभावित मामले ने चिंता बढ़ा दी है। पलक्कड़ जिले के 57 वर्षीय एक व्यक्ति की 12 जुलाई को मृत्यु हुई थी और आशंका है कि वह निपाह वायरस से संक्रमित था। इसके मद्देनजर सरकार ने हाल में उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान करने के साथ-साथ क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि मृतक का इलाज पलक्कड़ जिले के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उनके नमूनों की जांच मंजेरी मेडिकल कॉलेज में की गई, जहां निपाह वायरस संक्रमण के शुरुआती संकेत मिले हैं। सरकार अब पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV) से पुष्टि रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

इधर फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। एक दुखद दुर्घटना में लोकप्रिय स्टंटमैन राजू का पा रंजीत की अपकमिंग फिल्म 'आर्या' के सेट पर निधन हो गया। यह दुर्घटना 13 जुलाई को उस समय हुई जब राजू एक कार स्टंट कर रहे थे। तमिल अभिनेता विशाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मौत के खबर की पुष्टि की। इस दुखद घटना ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है और कई बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है। साथ ही उन्हें चाहने वालों और दोस्तों ने भी सोशल मीडिया पर उनके निधन पर दुख जताया है।

उधर पश्चिम बंगाल में टीएमसी के एक और नेता की हत्या का मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले ही टीएमसी नेता रज्जाक खान की हत्या हुई थी, जिसके बाद अब बीरभूम जिले में भी एक और टीएमसी नेता की हत्या कर दी गई है। यहां कोमारपुर गांव में श्रीनिधिपुर पंचायत अध्यक्ष पीयूष घोष को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। यह घटना उस समय हुई, जब वह अपने आवास के पास ही मौजूद थे। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इधर दिल्ली से देहरादून का सफर जल्द सुगम होने वाला है। दरअसल, दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे का बचा हुआ काम अगले दो से तीन महीने में पूरा होने की उम्मीद है। अभी एक्सप्रेसवे के चौथे चरण का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। इसके बाद इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया जाएगा।  बता दें कि यह एक्सप्रेसवे राजाजी टाइगर रिजर्व के बीचों-बीच से होकर गुजर रहा है। राजाजी के बीच से गुजरने वाले पार्ट को इस तरह तैयार किया जा रहा है, ताकि वन्यजीवों के विचरण में किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए। इसके लिए इस क्षेत्र में एलिवेटेड रोड तैयार की गई है। इसके एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने के बाद फिलहाल जो दिल्ली से देहरादून का सफर लगभग 6-5 घंटे में पूरा होता है, वह 2-5 घंटे में पूरा हो जाएगा। 

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखंड बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं के 19 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को पास होने का मौका मिला है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने इसके लिए परीक्षाफल सुधार परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया है। परिषद के सचिव वीपी सिमल्टी के मुताबिक हाईस्कूल में दो और इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल छात्र-छात्राओं को यह मौका दिया जा रहा है। चार से 11 अगस्त तक इनकी परीक्षा होगी। बोर्ड ने परीक्षा के लिए प्रदेश में 97 केंद्र बनाए हैं।

इधर हल्द्वानी में फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मामला हल्द्वानी-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग का है, हल्दूचौड़ हाईवे पर बने बेतरतीब कट को पार कर रहे बाइक सवार को हल्द्वानी की ओर से आ कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हल्दूचौड़ के व्यवसायी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इधर बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र के अंतिम गांव कुंवारी में जंगली मशरूम खाने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि उसकी बहू की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका अभी उपचार चल रहा है। घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक रविवार यानी 13 जुलाई को कुंवारी गांव की धनुली देवी अपनी बहू कविता देवी के साथ खेतों में काम कर रही थीं। इसी दौरान उन्हें खेतों में कुछ जंगली मशरूम मिले, जिन्हें उन्होंने तोड़कर घर लाकर सब्जी बनाई और रोटी के साथ खा लिया। खाना खाने के कुछ देर बाद ही दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। हालत गंभीर होने पर ग्रामीणों ने तत्काल प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन जहरीला मशरूम खाने के चलते बुजुर्ग धनुली देवी की हालात और बिगड़ गई। कुछ ही देर में ही उसकी मौत हो गई।

उधर उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि अभियान के तीसरे दिन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से साधु संतों के भेष में घूम रहे 34 ढोंगी बाबाओं को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभी तक दून पुलिस 3 दिनों में 82 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार कर चुकी है। उधर रामनगर में भी 3 संदिग्ध बाबाओं को हिरासत में लिया गया है, जो स्थानीय लोगों को चकमा देकर ठगी करने की फिराक में थे।