Good Morning India: आज से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र! कांवड़ यात्रा में उपद्रव करने वालों से सीएम योगी नाराज, बोले- यात्रा खत्म होते ही होगा सबका हिसाब! उत्तराखण्ड के रुड़की में बवाल, प्यार करने की खौफनाक सजा, पिता बना कातिल, जानें आज क्या रहेगा खास?

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। दिल्ली हाई कोर्ट में आज 6 नए जज शपथ लेंगे, इसी के साथ जजों की कुल संख्या 40 हो जाएगी। वहीं संसद का मानसून सत्र आज से शुरू होने वाला है। यह सत्र 21 अगस्त यानी 32 दिन तक चलेगा, इसमें 21 बैठकें होंगी।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, इजरायली रक्षा बलों ने रविवार को घोषणा की कि उन्होंने हमास के हथियार उत्पादन मुख्यालय में उसके विकास एवं परियोजना विभाग के कमांडर बशर थाबेत को मार गिराया है। थाबेत कथित तौर पर हमास के हथियार निर्माण उपकरणों में अनुसंधान एवं विकास के लिए जिम्मेदार था। आईडीएफ ने कहा कि उन्होंने आतंकवादी ढांचे, आतंकवादियों और सुरंगों का पता लगाकर उन्हें नष्ट कर दिया है। इस हमले में इजरायली वायु सेना (IAF) भी इसमें शामिल रही, जिसने आतंकवादियों के सैन्य परिसरों और अन्य आतंकवादी ढांचों सहित लगभग 75 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है।
उधर कांवड़ यात्रा में तोड़फोड़ और उपद्रव करने वालों के योगी सरकार पोस्टर चस्पा करने जा रही है और कांवड़ यात्रा सम्पन्न होने के बाद उनके खिलाफ सख्त एक्शन होगा। ये बातें खुद सीएम योगी ने मेरठ में कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा के बाद हुई प्रेस ब्रीफिंग में कही। सीएम योगी इन घटनाओं को लेकर बेहद तल्ख तेवरों में नजर आए। उन्होंने कहा कि जिन्होंने कांवड़ यात्रा को बदनाम करने का प्रयास किया है उन सबके सीसीटीवी फुटेज हैं। जो भी उपद्रवियों के भेष में छिपे हैं, वे बेनकाब होंगे। सीएम योगी ने आगाह भी किया कि कांवड़ यात्रा में जहां उत्साह और उमंग है, श्रद्धा और भक्ति है, वहीं इस उत्साह और श्रद्धा को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। सोशल मीडिया के साथ अन्य माध्यमों से इस धार्मिक यात्रा को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।
इधर जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में भूकंप की घटनाएं सामने आई हैं। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी की ओर से जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, रविवार-सोमवार की दरमियानी रात जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके लगे हैं। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मारी गई है। इस भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में धरती से 10 किलोमीटर भीतर था। वहीं अरुणाचल प्रदेश में रविवार को देर रात भूकंप के कारण धरती हिल उठी। ये भूकंप 10 बजकर 59 मिनट पर आया। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई है। रविवार रात को आए इस भूकंप का केंद्र अरुणाचल के ऊपरी सुबनसिरी इलाके में धरती से 5 किलोमीटर भीतर में था।
उधर मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक उफनाते नाले से चप्पल निकालने के चक्कर में बह गया। लखनादौन के परासिया के नजदीक घने जंगल में स्थित परेवा खोह बरसाती नाला है। इसी उफनाते नाले में 20 वर्षीय आयुष यादव बह गया। वह अपने पांच दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने यहां गया हुआ था। पिकनिक के दौरान खेल-खेल में आयुष की चप्पल तेज बहते बरसाती नाले में गिर गई थी। वह लकड़ी से चप्पल को निकलने का प्रयास कर रहा था। लेकिन पानी के थपेड़ों से उसकी चप्पल आगे बहती ही जा रही थी। आगे बढ़कर आयुष ने लकड़ी से अपनी चप्पल को पानी के किनारे पर तो कर लिए था। उसे उठाने के लिए एक कदम आगे ही बढ़ाया की उसका पैर फिसल गया। इस तरह वह नाले के पानी मे जा गिरा और बह गया।
इधर बरेली में हिरासत के दौरान थाने में रील बनाने और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के आरोपी फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 15 निवासी इरिश खान उर्फ बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। रविवार को वह हवालाते से लंगड़ाते हुए निकला। उसने कान पकड़कर माफी मांगी। कहा कि अब ऐसी गलती कभी नहीं करुंगा। इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपी इरिश खान सब्जी की दुकान चलाता है। आर्म्स एक्ट में वह पहले भी जेल जा चुका है। शुक्रवार को इरिश खान और प्रेम गुप्ता को बीएनएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया था। इस दौरान प्रभु गुप्ता ने अपने घर बात कराने का अनुरोध करते हुए मोबाइल फोन मांगा। किसी तरह से इरिश ने उसी मोबाइल फोन से थाने के अंदर की रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दी। इससे पुलिस की गोपनीयता भंग हुई।
उधर वरिष्ठ कांग्रेस नेता के. मुरलीधरन ने रविवार को शशि थरूर को लेकर बड़ी बात कह दी है। थरूर की आलोचना करते हुए मुरलीधरन ने कहा कि तिरुवनंतपुरम के सांसद को राज्य की राजधानी में कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में तब तक आमंत्रित नहीं किया जाएगा, जब तक कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपना रुख नहीं बदलते। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने यह भी कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य थरूर को अब "हम में से एक" नहीं माना जाता। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा कि थरूर के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए। मुरलीधरन ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर थरूर के अपने विचारों पर अड़े रहने के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब तक वह (थरूर) अपना रुख नहीं बदलते, हम उन्हें तिरुवनंतपुरम में आयोजित किसी भी पार्टी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं करेंगे। वह हमारे साथ नहीं हैं, इसलिए उनके किसी कार्यक्रम का बहिष्कार करने का सवाल ही नहीं उठता। उनकी यह टिप्पणी थरूर द्वारा कोच्चि में एक कार्यक्रम में अपने रुख का बचाव करने के एक दिन बाद आई है। थरूर ने कहा था कि राष्ट्र पहले आता है और पार्टियां देश को बेहतर बनाने का माध्यम हैं।
इधर उत्तर प्रदेश के आगरा में अवैध धर्मांतरण के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि गैंग के सभी सदस्यों का काम अलग-अलग था। किसी के पास लोगों का ब्रेनवॉश करने की जिम्मेदारी थी, तो दूसरा यूट्यूब चैनल के जरिए धर्मांतरण का प्रचार-प्रसार कर रहा था। अवैध रूप से धर्मांतरण कराने वाला गैंग मुसलमान बने लोगों के कई वीडिओ दिखाता था। वीडियो में यब बताया जाता था कि इस्लाम धर्म कितना अच्छा है। इस्लाम धर्म अपनाने के और उसे फैलाने के क्या फायदे हैं। इसके लिए एक यूट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा था। अब्दुल रहमान कुरैशी यूट्यूब चैनल चला रहा था।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, रुड़की के मंगलौर के मोहल्ला किला में दो पक्षों के बीच बवाल हो गया। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। बताया जा रहा हैं कि संघर्ष के दौरान एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग भी की। इस दौरान दो युवक घायल हो गए। तनाव को देखते हुए मोहल्ले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं। आरोपी फरार बताए गए हैं। पुलिस अधिकारी फायरिंग की पुष्टि नहीं कर पाए हैं।
इधर हरिद्वार जिले में रुड़की के पास मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि पिता ने ही अपनी 18 साल की बेटी को गंगनहर में धक्का देकर मार दिया। हत्या के पीछे की वजह बेटी का प्रेम प्रसंग बताया जा रहा था। कहा जा रहा है कि युवती दूसरे जाति के युवक से प्यार करती थी, जो पिता को पसंद नहीं था। इसीलिए पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार करने के साथ ही उसकी बेटी का शव भी गंगनहर से बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक ये पूरी घटना 19 जुलाई शाम की ही है। बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम को कांवड़िए ने ही 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी कि किसी व्यक्ति ने युवती को पुल से गंगनगर में फेंक दिया है।
उधर नैनीताल से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां गरमपानी के रामगढ़ ब्लॉक के ढोकाने स्थित वाटरफॉल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला है। मृतक की पहचान अजय आर्य, निवासी भड़गांव चौखुटिया अल्मोड़ा के रूप में हुई है।
इधर हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के टीपी नगर में युवक की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि युवक की लाश सड़क किनारे जंगल में पेड़ से लटकी हुई थी। पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त 19 साल के शुभम कश्यप के रूप में हुई है। शुभम कश्यप मूल रूप यूपी से शाहजहांपुर, बरेली का रहने वाला था। शुभम कश्यप की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। शुभम अपनी पत्नी के साथ हल्द्वानी के जीतपुर नेगी इलाके में किराए के मकान में रह रहा था।