Good Morning India: उत्तराखंड में आधी रात को आया भूकंप, चमोली में डोली धरती! छांगुर गिरोह का देवभूमि कनेक्शन, पांच लोगों पर मुकदमा, ऑनलाइन चला रहे थे रैकेट! आज रुद्रपुर पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह, जानें क्या रहेगा खास

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) के घटक दलों की ऑनलाइन बैठक होगी। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखण्ड के दौरे पर रहेंगे। वह रुद्रपुर में आयोजित एक समारोह में शिरकत करेंगे।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस होने से दहशत फैल गई। लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकलकर सड़क पर खड़े हो गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.3 बताई जा रही है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, उत्तराखंड के चमोली जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया। जो जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई में था। इसके अलावा अफगानिस्तान, म्यांमार और तिब्बत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अफगानिस्तान में 4.2 और 4.0 की तीव्रता का भूकंप आया है। इसकी गहराई क्रमश: 190 किलोमीटर और 125 किलोमीटर रही है। वहीं तिब्बत में 3.6 की तीव्रता का भूकंप आया है, इसकी गहराई 10 किलोमीटर रही है। म्यांमार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई है और इसकी गहराई 105 किलोमीटर रही है।
इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 'गाइडिंग एंड एस्टैब्लिशिंग नेशनल इनोवेशन फॉर यूएस स्टेबलकॉइन्स एक्ट' यानी 'जीनियस एक्ट' (GENIUS Act) पर हस्ताक्षर कर इसे कानून बना दिया। इस कानून का मकसद डिजिटल करेंसी में अमेरिका को दुनिया का सिरमौर बनाना और अमेरिकी डॉलर की वैश्विक वित्तीय प्रणाली में बादशाहत को और मजबूत करना है। ट्रंप ने मजाकिया लहजे में कहा, 'इस एक्ट का नाम मेरे नाम पर रखा गया है। ये वाकई कमाल का कानून है!' इस मौके पर उन्होंने BRICS देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, साउथ अफ्रीका) को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि डॉलर की सत्ता को चुनौती देने की कोशिश बेकार जाएगी।
उधर बिहार के नालंदा में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया। जहर खाने से दो बेटियों की मौत गई जबकि तीन लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामला पावापुरी थाना अंतर्गत पूरी गांव का है। थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिंह ने बताया कि जांचोपरांत घटना का कारण स्पष्ट होगा। परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खाया था। जिसमें दो बच्चियों की इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जानकारी के मुताबिक पूरी गांव के जल मंदिर के पास कथित तौर पर कर्ज से परेशान परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खा लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। ग्रामीणों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए विम्स लाया गया। जहां इलाज के दौरान दो बेटियों की मौत हो गई। अन्य की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना का कारण कर्ज की रकम का ब्याज नहीं देने पर देनदारों द्वारा प्रताड़ित करना बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच के बाद ही कारण पता चल पाएगा।
इधर अमित चावड़ा गुजरात कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने शक्तिसिंह गोहिल की जगह ली, जिन्होंने उपचुनाव में पार्टी की हार के बाद इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस ने गुरुवार को अमित चावड़ा को अपनी गुजरात इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त करने का ऐलान किया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, तुषार चौधरी को विधायक दल का नेता बनाया गया है। चावड़ा ने शक्तिसिंह गोहिल का स्थान लिया है, जिन्होंने पिछले दिनों विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
उधर भारतीय सेना को 15 अगस्त से पहले AK-203 असॉल्ट राइफलों की अगली खेप मिलने वाली है। इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड (IRRPL) ने अगले दो से तीन हफ्तों में लगभग 7,000 राइफल की डिलीवरी की बात कही है। खास बात यह है कि इन आत्मनिर्भर भारत के तहत इन राइफल का निर्माण उत्तर प्रदेश के अमेठी में हो रहा है। दिसंबर 2025 से यहां पूरी तरह से स्वदेशी राइफल का निर्माण शुरू होने की संभावना है।
इधर संसद के मानसून सत्र से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की एक रणनीतिक बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, पीयूष गोयल, किरेन रिजिजू, मनोहर लाल खट्टर, एल. मुरुगन, अर्जुन राम मेघवाल और सीआर पाटिल शामिल हुए। वहीं, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सोमवार से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले संसद के दोनों सदनों में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
उधर मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां ट्रांसफार्मर टेस्टिंग के दौरान ट्रांसफार्मर फट गया जिससे तीन कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाजे के बाद तीनों को भोपाल रेफर किया गया है। हादसे के वक्त तेज बारिश हो रही थी। जानकारी के अनुसार खिलचीपुर के पंडित जी बाग स्थित जल यंत्रालय परिसर में एसएमएसी कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग की जा रही थी। इसी दौरान ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया जिससे करीब 15 से 20 फीट ऊंचाई तक आग की लपटें उठने लगी।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, देहरादून के सहसपुर जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ शुक्रवार को स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में हरक सिंह रावत की पत्नी दीप्ति रावत, करीब बिरेंद्र सिंह कंडारी, लक्ष्मी राणा और श्रीमति पूर्णा देवी मेमोरियल ट्रस्ट को भी आरोपी बनाया गया है। सहसपुर स्थित इस 101 बीघा जमीन को गत जनवरी में ईडी अटैच भी कर चुकी है।
इधर पुलिस ने युवाओं का धर्मांतरण कराने की कोशिश कर रहे छांगुर बाबा गिरोह के पांच लोगों के खिलाफ रानीपोखरी थाने में मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से अब्दुल रहमान नाम के व्यक्ति को बृहस्पतिवार को यूपी एटीएस भी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी। पुलिस ने अब यह कार्रवाई रानीपोखरी क्षेत्र के एक कारोबारी की शिकायत पर की है। आरोपियों ने उनकी बेटी का भी धर्मांतरण करने की कोशिश की थी। यह रैकेट इंस्टाग्राम के माध्यम से चलाया जा रहा है।
उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को रुद्रपुर दौरे के बाद अपने गृह क्षेत्र खटीमा दौरे पर पहुंचे। खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकमत्ता पहुंच कर गुरुद्वारे में मत्था टेका। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सीएम ने गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं से भी आत्मीय मुलाकात की। इसके बाद सीएम खटीमा निज आवास को रवाना हो गए।
इधर ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाइयां बनाकर बेचने वाले फैक्ट्री मालिक को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। अब तक नकली दवाइयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के सरगना सहित 04 सदस्यों को एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए आरोपी के गिरोह द्वारा नकली दवाइयों को ब्रांडेड मेडिसन कंपनियों के रैपर में पैक कर उत्तर भारत के अलग-अलग शहरों में सप्लाई किया जाता था। साथ ही आरोपी का संगठित अपराध में शामिल होना पाया गया है। बता दें कि 01 जून को कई प्रतिष्ठित दवाई कम्पनियों के रैपर के नकली आउटर बॉक्स, लेबल और क्यूआर कोड भारी मात्रा में बरामद हुए थे। इनके साथ एक व्यक्ति संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया था। उसके साथ ही एसटीएफ ने नवीन बंसल और आदित्य काला को गिरफ्तार किया था।