Awaaz24x7-government

Good Morning India: आज धरती पर होगी शुभांशु की 'शुभ' वापसी! जिंदगी की जंग हार गई ओडिशा की छात्रा, यौन उत्पीड़न से तंग आकर किया था आत्मदाह! उत्तराखण्ड के चमोली में दर्दनाक हादसा, गदेरे में बहने से दो दोस्तों की मौत

Good Morning India: Today Shubhanshu will make his 'auspicious' return to earth! Odisha student lost the battle of life, she had committed suicide after being fed up of sexual harassment! Tragic acci

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। लद्दाख को राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर सोनम वांगचुक आज से विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं कांग्रेस संसदीय समिति की बैठक आज, होगी, जिसमें संसद के मानसून सत्र के लिए रणनीति बनाई जाएगी। इधर एलन मस्क की कंपनी TESLA आज मुंबई में अपने पहले एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन करेगी।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, ओडिशा के बालासोर में स्थित फकीर मोहन महाविद्यालय की छात्रा ने उत्पीड़न की वजह से खुद को आग लगा ली थी। छात्रा को गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, छात्रा को बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद 12 जुलाई की शाम 5:15 बजे एम्स बर्न्स सेंटर के आईसीयू में लाया गया था। उसके पहुंचते ही डॉक्टरों ने आपातकालीन उपचार शुरू कर दिया था और उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए उसे एंटीबायोटिक्स दिए जा रहे थे और वेंटीलेटर पर रखा गया था। गहन देखभाल और उन्नत चिकित्सा हस्तक्षेपों के बावजूद छात्रा को बचाया नहीं जा सका। एम्स के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि 14 जुलाई की रात 11:46 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

इधर भारत की स्पेस हिस्ट्री में एक और माइल स्टोन जुड़ गया है। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में 18 दिन बिताने के बाद भारतीय अतंरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी होने वाली है। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की अनडॉकिंग सफल रही। शुभांशु शुक्ला समेत उनकी पूरी टीम ने पृथ्वी के लिए उड़ान भर दी है। स्पेस मिशन के दौरान शुभांशु ने स्पेस स्टेशन पर साइंस एक्टिविटी की, इंडियन एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स​​ के 7 और NASA के 5 एक्सपेरिमेंट में हिस्सा लिया। शुभांशु के इन एक्सपेरिमेंट्स से भारत के गगनयान मिशन को मदद मिलेगी। साथ ही शुभांशु ने स्पेस स्टेशन के कपोला मॉड्यूल के 7 ऑब्जर्वेशन विंडो से धरती को अलग-अलग तरीके से देखा और जानकारी इकट्टा की। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से ही शुभांशु ने प्रधानमंत्री मोदी से भी वीडियो कॉल पर बात की। शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी को स्पेस से दिखते भव्य भारत के बारे में बात की। साथ ही दिन में 16 सूर्योदय और 16 सूर्यास्त देखने के बारे में बताया।

उधर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को हेट स्पीच पर सख्त निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने कहा है कि नफरत फैलाने वाले भाषणों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और इस पर लगाम लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। कोर्ट ने यह भी कहा कि शिकायत दर्ज होने का इंतजार किए बिना, पुलिस को स्वत: संज्ञान लेकर FIR दर्ज करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।  कोर्ट ने कहा कि नफरत फैलाने वाले भाषणों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह एक "बड़ा खतरा" बनता जा रहा है जिसे बढ़ने से रोकना होगा। नफरती भाषण पर लगाम लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है।

इधर लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से मात दी। पांचवें दिन के आखिरी सेशन तक चले इस मुकाबले में इंग्लैंड ने अंत में बाजी मारी। इस मैच में भारत का आखिरी विकेट मोहम्मद सिराज के रूप में गिरा। जिस तरह से इस मैच में सिराज आउट हुए, उसे देखकर करोड़ों फैंस का आज दिल टूटा होगा। लेकिन मैच जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और उनके प्लेयर्स ने कुछ ऐसा किया जिसके लिए हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। दरअसल जीत के बाद इंग्लैंड की टीम मैदान में जश्न मनाने लगी। वहीं रवींद्र जडेजा नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े होकर सब कुछ देख रहे थे, वहीं सिराज को अपने आउट होने के तरीके पर यकीन नहीं हो रहा था और वह काफी मायूस थे। लेकिन इस बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पहले रवींद्र जडेजा और फिर मोहम्मद सिराज के पास गए और दोनों को गले लगाया। बेन स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ियों ने भी सिराज और जडेजा को दिलासा दिया। इंग्लैंड के कप्तान और खिलाड़ियों का ये जेस्चर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस पूरे मामले का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

उधर AAIB की रिपोर्ट के बाद भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बड़ा फैसला लिया है। DGCA ने कहा है कि देश में संचालित होने वाली सभी उड़ानों की जांच अनिवार्य होगी। विमान के इंजन स्विच फ्यूल सिस्टम की जांच की जाएगी। इसके साथ ये भी कहा गया है कि 21 जुलाई तक सभी विमानों की जांच पूरी कर ली जाए। 

इधर 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद लाखों सरकारी कर्मचारियों के वेतन में भारी वृद्धि होने वाली है। एम्बिट कैपिटल की एक रिपोर्ट के अनुसार, वेतन में लगभग 30-34 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है। नया वेतनमान जनवरी 2026 से लागू होने की संभावना है। हालाँकि, 8वें वेतन आयोग के लागू होने से पहले, इसे पहले तैयार करना, सरकार को भेजना और फिर मंजूरी देना आवश्यक है।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, चमोली में पनाई गांव के लोदियागाड़ गदेरे में नहाने के दौरान बहने से किशोर 14 वर्षीय दिव्यांशु और 15 वर्षीय गौरव की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और उनकी तलाश की, जिसमें उनके शव मिले। पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम को नगर क्षेत्र के पांच किशोर पनाई गांव के लोदियागाड़ गदेरे में नहाने गए थे। गदेरे के तेज बहाव में उनका संतुलन बिगड़ा और पांचों बहने लगे। किसी प्रकार तीन अपने को बचाने में कामयाब रहे, लेकिन दो किशोर बह गए। सूचना मिलने पर पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम पहुंची और बचाव अभियान शुरु किया। कुछ दूरी पर दोनों के शव मिल गए।

इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से 2026 में पर्वतीय महाकुंभ नंदा राजजात यात्रा के लिए 400 करोड़ और 2027 में हरिद्वार में अर्द्ध कुंभ के आयोजन के लिए 3500 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता देने का अनुरोध किया। सीएम ने ऋषिकेश और हरिद्वार शहरों में विद्युत लाइनों को भूमिगत करने के साथ ही विद्युत प्रणाली को स्वचालित करने के लिए भेजी गई 1015 करोड़ की डीपीआर को आरडीएसएस योजना के अंतर्गत स्वीकृत करने का भी आग्रह किया।

उधर उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज मंगलवार को भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं।

इधर कांवड़ मेला शुरू होने के बाद से ही हरिद्वार में कांवड़ियों के उपद्रव के मामले लगातार सामने आ रहे है। हालांकि पुलिस-प्रशासन भी उपद्रव मचाने वाले कांवड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। फिर भी कुछ कांवड़िए उत्तराखंड के माहौल को खराब करने में लगे हुए है। कांवड़ियों के इस उत्पात से सबसे ज्यादा परेशान व्यापारियों ने सोमवार को पुलिस-प्रशासन के साथ बैठक की और उन्हें अपनी समस्या बताई। व्यापारियों ने बैठक में साफ किया है कि यदि कांवड़ियों की बदतमीजी और मारपीट इसी तरह चलती रही तो उन्हें बाजार बंद करना पड़ेगा।