भोपाल में पौधारोपण अभियान: सीएम डॉ. मोहन ने बेलपत्र का लगाया पौधा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को राजधानी भोपाल स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर में बेलपत्र का पौधा रोपकर प्रदेशभर में वृहद पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। भोपाल नगर निगम और संग्रहालय के संयुक्त सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके तहत राजधानी के विभिन्न हिस्सों में कुल 5100 पौधे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह सौभाग्य का विषय है कि मध्यप्रदेश में देश के अन्य राज्यों की तुलना में सर्वाधिक वन संपदा विद्यमान है। वृक्ष ही पृथ्वी पर जीवन का आधार हैं, कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन का परस्पर एक दूसरे पर अवलंबन ही धरा पर जीवन प्रदान करता है। सावन के महीने में पौधारोपण का संकल्प राजधानी की आने वाली पीढ़ियों को सुंदर, स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण का उपहार है।
इस अभियान के तहत 4000 पौधे मानव संग्रहालय परिसर में और 1100 पौधे भोपाल के 85 वार्डों के प्रमुख स्थलों पर लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नागरिकों से अपील की कि वे सिर्फ पौधा न लगाएं, बल्कि उसके संरक्षण और देखभाल की भी जिम्मेदारी निभाएं। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का सबसे समृद्ध राज्य है वन संपदा के मामले में। लेकिन बीते वर्षों में हमसे कई गलतियां हुई हैं, जिन्हें अब सुधारा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे आर्थिक क्षेत्र में प्रदेश आगे बढ़ रहा है, वैसे ही हमें प्राकृतिक संसाधनों में भी वृद्धि करनी होगी। रक्षाबंधन पर पौधों को राखी बांधने की परंपरा को उन्होंने पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने की अपील की। इस मौके पर जब उनसे कांग्रेस द्वारा उपराष्ट्रपति को लेकर दिए गए बयान के बारे में सवाल किया गया, तो सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी ने जो बात कही है, वही सही है। विपक्ष का काम है विरोध करना, और वो वही कर रहा है।