Good Morning India: मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट, धराली में जीपीआर रडार तलाशेगा मलबे में दबी जिंदगियां! आज से दौड़ेगी भारत की सबसे लंबी दूरी की वंदे भारत ट्रेन, जानें आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: Big alert regarding weather, GPS radar in Dharali will search for lives buried under the rubble! India's longest distance Vande Bharat train will run from August 10, know what wil

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। यूपी की राजधानी लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत भाजपा आज से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकालेगी। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगलूरू को यलो लाइन मेट्रो, वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, महाराष्ट्र को भारत की सबसे लंबी दूरी की वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है, जो नागपुर के अजनी और पुणे के बीच चलेगी। इसके अलावा, यह राज्य की 12वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। इस नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को करेंगे। इस ट्रेन का संचालन और रखरखाव मध्य रेलवे (सीआर) ज़ोन द्वारा किया जाएगा। यह वंदे भारत ट्रेन 881 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिससे यह भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाली ट्रेन बन जाएगी। इसके 10 स्टॉपेज होंगे और इसकी औसत गति 73 किमी प्रति घंटा होगी, जिससे यह नागपुर और पुणे के बीच सबसे तेज़ ट्रेन भी बन जाएगी। पुणे-अजनी-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस, जिसे ट्रेन संख्या 26101/26102 नाम दिया गया है, 11 अगस्त से पुणे स्टेशन से और 12 अगस्त से अजनी स्टेशन से अपनी नियमित सेवा शुरू करेगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी।

इधर भारतीय वायु सेना (आईएएफ) प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने शनिवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एस-400 वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तानी वायु सेना के कम से कम पाँच विमानों को मार गिराया। उन्होंने यह बात बेंगलुरु में एयर मार्शल कात्रे वार्षिक व्याख्यान में बोलते हुए कही। इस कार्यक्रम के दौरान, वायुसेना प्रमुख ने कहा कि शाहबाज़ जैकबाबाद हवाई अड्डे पर खड़े पाकिस्तानी वायु सेना के कुछ एफ-16 लड़ाकू विमान भी नष्ट हो गए। इसके अलावा, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुरीद और चकलाला जैसे दो कमांड और नियंत्रण केंद्र भी क्षतिग्रस्त हो गए।

उधर थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक शतरंज के खेल की तरह था। हमें नहीं पता था कि दुश्मन की अगली चाल क्या होगी और हम उनकी चाल पर क्या एक्शन लेने वाले हैं। कहीं हम उन्हें शह और मात दे रहे थे तो कहीं जान गंवाने का जोखिम भी उठा रहे थे। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आईआईटी मद्रास में एक संबोधन के दौरान ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कई राज खोले। उन्होंने कहा कि इसके लिए राजनीतिक नेतृत्व से हमें खुली छूट मिली थी।

इधर देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। सड़कों में पानी जमा हुआ है। पहाड़ों में लैंडस्लाइडिंग और बादल फटने का डर लगातार बना हुआ है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों (10-11 अगस्त 2025) के लिए दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड और हिमाचल के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

उधर महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित कोराडी के महालक्ष्मी जगदंबा देवस्थान में शनिवार रात करीब 8 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारी बारिश के चलते मंदिर के निर्माणाधीन गेट की स्लैब अचानक गिर जाने से 17 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और आसपास के लोगों ने फौरन राहत और बचाव कार्य शुरू किया। नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) की टीम भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई।

उधर दिल्ली के करावल नगर इलाके में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी है। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है। प्रदीप नाम के शख्स ने अपनी पत्नी जय श्री और अपनी दो बेटियों जिनकी उम्र 5 साल और 7 साल है, की हत्या कर दी। पत्नी के साथ विवाद के चलते प्रदीप ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी दिल्ली से ही हुई है।

इधर गैंगस्टर अबू सलेम, जिसे 2005 में पुर्तगाल से भारत प्रत्यर्पित किया गया था, जेल से समय से पहले रिहाई की कोशिश कर रहा है। लेकिन राज्य सरकार ने इस हफ़्ते बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि पुर्तगाल से प्रत्यर्पण की शर्तों के अनुसार उसे 25 साल की सज़ा काटनी होगी - यानी उसे 2030 से पहले रिहा नहीं किया जा सकता। भारत ने पुर्तगाल को आश्वासन दिया था कि अगर सलेम अपने ख़िलाफ़ लंबित मामलों में दोषी पाया जाता है, तो उसे मृत्युदंड या 25 साल से ज़्यादा की जेल की सज़ा नहीं दी जाएगी। 2015 और 2017 में सलेम को क्रमशः बिल्डर प्रदीप जैन की हत्या और 1993 के बॉम्बे बम धमाकों के लिए आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई थी। सलेम किस आधार पर रिहाई की मांग कर रहा है?

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, धराली आपदा के पांचवें दिन विभिन्न स्थानों पर फंसे 480 लोग और निकाले गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फौरी सहायता की घोषणा की है। सर्च ऑपरेशन को और मजबूती देने के लिए हैदराबाद से जीपीआर रडार पहुंचाया गया है। इससे मलबे के भीतर दबे लोगों को खोजना आसान होगा। पुनर्वास व आजीविका सुदृढ़ीकरण के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। 49 अन्य की तलाश की जा रही है। प्रभावित इलाकों में सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व जिला प्रशासन ड्रोन और अन्य अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटी हैं। डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है।

उधर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश हो रही है। जिसके कारण नदी नाले उफान पर हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। प्रदेश के अलग अलग जिलों से भयंकर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा घटना रुद्रप्रयाग जिले से सामने आई है यहां केदारनाथ धाम को जोड़ने वाले रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास पर शनिवार को भारी भूस्खलन हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

इधर देहरादून में एक बार फिर से हाथियों का आतंक देखने को मिला है। देहरादून के पास डोईवाला टोल प्लाजा पर आज हाथी आ धमका। हाथी को टोल प्लाजा पर देखकर अफरा तफरी मच गई। शनिवार शाम को अचानक एक विशालकाय हाथी टोल प्लाजा के पास आ गया। हाथी रोड क्रॉस करने का प्रयास करने लगा। गाड़ियों की चहलकदमी से हाथी रोड क्रॉस नहीं कर पा रहा था। कुछ देर बाद हाथी टोल प्लाजा के नजदीक से रोड पार करने लगा। वहीं, हाथी ने खड़ी गाड़ियों पर भी अटैक करता दिखाई दिया। गनीमत रही गाड़ी चालक ने अपनी कार को आगे दौड़ा दिया, जिससे हादसा होते होते बच गया।