Good Morning India: ट्रंप को बड़ा झटका, अमेरिकी कोर्ट ने टैरिफ को बताया गैरकानूनी! दिल्ली हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी, कहा- हिंदू शादी को यूं खत्म नहीं किया जा सकता! जम्मू-कश्मीर में फिर फटा बादल, जानें आज क्या रहेगा खास?

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जापान में द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा का दौरा करेंगे।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। अमेरिका की एक संघीय अपील अदालत ने फैसला सुनाया है कि ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए अधिकांश टैरिफ कानून के मुताबिक नहीं हैं। अपील कोर्ट ने टैरिफ को अवैध करार दिया है। कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाया कि डोनाल्ड ट्रंप के ज़्यादातर नए टैरिफ़ अवैध हैं। अदालत ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की संघीय अदालत के उस फैसले को बरकरार रखा जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति द्वारा व्यापक टैरिफ़ को उचित ठहराने के लिए आर्थिक आपातकाल की घोषणा 1977 के एक कानून और अमेरिकी संविधान का उल्लंघन करती है।
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जापान में भारत और चीन के बदलते रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि भारत और चीन का साथ मिलकर काम करना वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में स्थिरता लाने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत आपसी सम्मान, साझा हित और परस्पर संवेदनशीलता के आधार पर रणनीतिक और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।
उधर जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले की राजगढ़ तहसील में देर रात बादल फट गया। इसके चलते कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है। कई अन्य लोग लापता हैं। बचाव दल को प्रभावित क्षेत्र में भेज दिया गया है। लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। स्थानीय अधिकारी ने बताया कि राजगढ़, रामबन के गडग्राम में बादल फटने की घटना हुई है। तीन शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं। दो अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है।
इधर दिल्ली हाई कोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा है कि हिंदू शादी को गांव वालों या 'समाज के लोगों और गवाहों' के सामने तलाकनामा (marriage dissolution deed) साइन करके खत्म नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने साफ किया कि ऐसी कोई कानूनी व्यवस्था या सिद्धांत नहीं है, जिसके तहत विधिवत हिंदू विवाह को इस तरह खत्म किया जा सके। लाइवलॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैसला जस्टिस सी. हरि शंकर और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की डिवीजन बेंच ने सुनाया। बेंच ने कहा, 'हमें ऐसा कोई कानून या नियम नहीं पता, जिसके तहत विधिवत संपन्न हिंदू शादी को गांव के लोगों के सामने तलाकनामा साइन करके खत्म किया जा सके।' यह मामला एक सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के कॉन्स्टेबल से जुड़ा है, जिसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी। आरोप था कि उसने अपनी पहली शादी के दौरान ही दूसरी शादी कर ली। कांस्टेबल ने दावा किया कि उसने अपनी पहली शादी को 15 अक्टूबर 2017 को गांव के लोगों के सामने तलाकनामा साइन करके खत्म कर दिया था। लेकिन कोर्ट ने इस दलील को खारिज कर दिया।
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान दोनों देशों में कई अहम समझौते हुए हैं। इनमें "पीपल-टू-पीपल संपर्क" काफी अहम है। इसके तहत जापान ने भारतीय टैलेंटेड युवाओं के लिए नौकरियों का द्वार खोल दिया है। दोनों देशों के बीच हुए समझौते के तहत अगले पांच वर्षों में 5 लाख लोगों का आदान-प्रदान किया जाएगा। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियां, प्रशिक्षण, इंटर्नशिप और अन्य यात्राएं शामिल होंगी। इसके तहत भारतीय युवाओं को जापान में जॉब मिलने में मदद मिलेगी।
इधर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर 2025 में भारत का दौरा करेंगे। क्रेमलिन ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। यह दौरा भारत और रूस के बीच रिश्तों को और मजबूत करने के लिए होगा। यह खबर ऐसे समय में आई है जब अमेरिका ने भारत के रूस से तेल खरीदने पर 50% टैरिफ लगाया है। क्रेमलिन के अधिकारी यूरी उशाकोव ने बताया कि पुतिन सोमवार को चीन में होने वाले एक क्षेत्रीय सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों नेता दिसंबर के दौरे की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।
उधर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा ने भाषा की मर्यादा को तोड़ दिया है। महुआ मोइत्रा ने कहा है कि अगर गृह मंत्री अमित शाह बांग्लादेशी घुसपैठ नहीं रोक सकते हैं तो उनका सिर काटकर प्रधानमंत्री की टेबल पर रख देना चाहिए। इस बयान के बाद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कृष्णानगर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। असल में बीजेपी बंगाल में भी वोटर लिस्ट के रिवीजन की मांग कर रही है। घुसपैठियों को देश से निकालने की बात कही जा रही है। महुआ मोइत्रा ने कहा कि जो लोग बार-बार घुसपैठियों का मुद्दा उठाते हैं उन्हें ये सवाल देश के होम मिनिस्टर से पूछना चाहिए, क्योंकि घुसपैठ रोकने की जिम्मेदारी तो गृह मंत्रालय की है। महुआ ने कहा कि अमित शाह होम मिनिस्टर के तौर पर घुसपैठ रोकने में नाकाम रहे हैं। इसलिए गृह मंत्री का सिर काटकर प्रधानमंत्री की टेबल पर रख देना चाहिए।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार जारी है। रुद्रप्रयाग का बसुकेदार क्षेत्र, चमोली के देवाल ब्लॉक स्थित मोपाटा गांव और टिहरी गढ़वाल के बूढ़ाकेदार इलाके में प्राकृतिक आपदा से भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज 30 अगस्त के लिए देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की है। वहीं टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और पौड़ी गढ़वाल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की है।
उधर देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में सहस्रधारा रोड पर निर्माणाधीन मकान में बुधवार रात बुजुर्ग चौकीदार की हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करने घुसे थे। सो रहे चौकीदार के पास से 650 रुपये और मोबाइल चुराने लगे। चौकीदार ने जागने पर विरोध किया तो पास रखे सरिये से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद इन रुपयों की आरोपी शराब पी गए। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि यह ब्लाइंड मर्डर केस था। जिसमें प्रवीण रावत उर्फ अमन (19) और पवन कुमार (19) को गिरफ्तार किया गया है।
इधर बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में बारिश की वजह से 2 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि, 3 लोग लापता चल रहे हैं। ऐसे में स्थानीय विधायक सुरेश गढ़िया अपने क्षेत्र में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में उन्हें गदेरा पार करना पड़ गया। जहां विधायक को तो एसडीआरएफ के जवानों ने रस्सियों के सहारे गदेरा पार करवा दिया, लेकिन उनका गनर भारी बहाव में अचानक गदेरे में बह गया। जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, एसडीआरएफ के जवानों ने कुछ दूरी पर जाकर गनर को बमुश्किल बचाया।
उधर नैनीताल जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (AHTU) टीम की लापरवाही पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी नैनीताल ने टीम द्वारा लापरवाही बरतने पर सब इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। एसएसपी ने बताया कि लगातार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा बच्चों की रिकवरी, भिक्षावृत्ति एवं अनैतिक देह व्यापार से जुड़े मामलों में पिछले काफी दिनों से कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की है। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों की बढ़ती लापरवाही के तहत कड़ा कदम उठाया है। पूरे मामले उप निरीक्षण मंजू ज्याला, हेड कॉन्स्टेबल गीता कोठारी, महिला कॉन्स्टेबल दीपा, कॉन्स्टेबल हेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल मनोज यादव और महिला कॉन्स्टेबल इंद्रा जोशी को लाइन हाजिर किया है।