Good Morning India: शतरंज की बिसात पर छाई नन्हीं बिटिया, दिल्ली की आरिनी लाहोटी ने रचा इतिहास! बारिश से त्राहिमाम, पंजाब समेत कई राज्यों में बिगड़े हालात, उत्तराखण्ड में सम्मानित होंगे 16 शिक्षक, जानें आज क्या रहेगा खास

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। दिल्ली में आज और कल 4 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की दो दिवसीय बैठक होगी। वहीं गृह मंत्री के आवास पर आज शाम बीजेपी के बिहार यूनिट की मीटिंग होगी। इधर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे आज भारत आएंगे।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, देश के कई राज्यों में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। इस दौरान पहाड़ों से लेकर मैदानों तक हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त है। पहाड़ों में जगह-जगह भूस्खनल से राष्ट्रीय राजमार्ग समेत छोटी-बड़ी सैकड़ों सड़कें बंद हैं। नदियां और नाले उफान पर हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा से लेकर दिल्ली-एनसीआर में भी कई दिनों से बारिश, बाढ़ और जलभराव से लोग परेशान हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेना और एनडीआरएफ समेत विभिन्न एजेंसियों की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। हिमाचल प्रदेश में सोमवार देर रात सड़क धंसने से पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, कुल्लू, सुंदरनगर, चिढ़गांव में भूस्खलन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई।
इधर भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बचाव किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका के भारत के साथ रिश्ते बहुत अच्छे हैं। लेकिन कई साल से यह रिश्ता एकतरफा था, क्योंकि भारत अमेरिका पर अधिक टैरिफ लगा रहा था। ट्रंप ने हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल का उदाहरण देते हुए टैरिफ हटाने से इनकार कर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान पूछा गया कि क्या वह भारत पर लगाए गए कुछ टैरिफ हटाने पर विचार कर रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि नहीं, हम भारत के साथ बहुत अच्छे संबंध रखते हैं। कई वर्षों तक भारत और अमेरिका के बीच संबंध एकतरफा थे और मेरे पदभार ग्रहण करने के बाद इसमें बदलाव आया।
उधर डी गुकेश, प्रगनानंदा और दिव्या देशमुख के बाद अब पांच साल की बेटी दिल्ली की आरिनी लाहोटी ने शतरंज की दुनिया में भारत का डंका बजा दिया है। आरिनी शतरंज के तीनों प्रारूपों क्लासिकल, रैपिड और ब्लिट्ज में फिडे रेटिंग हासिल करने वाली दुनिया की सबसे युवा बेटी बन गई हैं। क्लासिकल में आरिनी की रेटिंग 1553, रैपिड में 1550 और ब्लिट्ज में 1498 है। दरअसल उनके आयुवर्ग में कई खिलाड़ी रैपिड वर्ग में रेटिंग हासिल कर चुके हैं, लेकिन तीनों प्रारूपों में वह रेटिंग हासिल करने वालीं पहली खिलाड़ी हैं।
इधर द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति की 80वीं वर्षगांठ पर हो रही भव्य सैन्य परेड में बुधवार को चीन ने अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया। चीनी सेना ने दुनिया को पहली बार अपने जेट लड़ाकू विमानों, मिसाइलों और नवीनतम इलेक्ट्रॉनिक युद्ध क्षमता से जुड़े कुछ आधुनिक हथियारों से रूबरू कराया। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और ईरान, मलेशिया, म्यांमार, मंगोलिया, इंडोनेशिया, जिम्बावे और मध्य एशियाई देशों के नेताओं सहित 26 विदेशी नेताओं ने इसमें भाग लिया।
उधर भारत सरकार ने हाल ही में लागू इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स एक्ट 2025 के तहत विदेशियों के प्रवेश और ठहराव पर कई सख्त प्रावधान किए हैं। यह आदेश सीधे तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा, सामाजिक व्यवस्था और संवेदनशील सीमाई इलाकों की सुरक्षा से जुड़ा है। यह प्रावधान स्पष्ट करता है कि भारत अब अपनी सुरक्षा नीतियों में किसी तरह का जोखिम उठाने को तैयार नहीं है। हम आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि विदेशियों पर अगर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों, जासूसी, बलात्कार और हत्या, आतंकवादी कृत्यों, बाल तस्करी या किसी प्रतिबंधित संगठन का सदस्य होने का आरोप सिद्ध होता है तो उन्हें भारत में प्रवेश करने या रहने की अनुमति देने से मना किया जा सकता है।
इधर दिल्ली हाईकोर्ट ने आज 2020 के दिल्ली दंगों की बड़ी साज़िश से जुड़े मामले में 18 में से 10 आरोपियों की ज़मानत याचिका खारिज कर दी। आरोपियों में शरजील इमाम, उमर खालिद सहित कई अन्य शामिल हैं। इन सभी की गिरफ्तारी को पाँच साल बीत चुके हैं। न्यायमूर्ति नवीन चावला और न्यायमूर्ति शालिंदर कौर की खंडपीठ ने उनकी ज़मानत याचिकाओं पर फैसला सुनाया। अन्य आरोपियों में आतहर खान, अब्दुल खालिद सैफी, मोहम्मद सलीम खान, शिफाउर रहमान, मीरान हैदर, गुलफिशा फ़ातिमा और शादाब अहमद शामिल हैं।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, प्रदेश के देहरादून, नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर आदि जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक इन जिलों में भारी से भारी बारिश के आसार हैं। वहीं प्रदेश के शेष जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इधर बारिश के बाद मलबा आने से प्रदेश में 486 सड़कें बंद हैं।
इधर धामी सरकार ने सार्वजनिक निकायों, उपक्रमों में पांचवें और छठे केंद्रीय वेतनमान के तहत सेवाएं दे रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पांचवें वेतनमान के तहत सार्वजनिक निकाय, उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए एक जनवरी से महंगाई भत्ते की मौजूदा दर 455 प्रतिशत से बढ़ाकर 466 प्रतिशत करने, छठे वेतनमान के तहत एक जनवरी से महंगाई भत्ता 246 प्रतिशत से बढ़ाकर 252 प्रतिशत करने का अनुमोदन दिया है।
उधर शिक्षक दिवस पांच सितंबर को 16 शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह इन शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रारंभिक शिक्षा के नौ, माध्यमिक के पांच और प्रशिक्षण संस्थान एवं संस्कृति शिक्षा के एक-एक शिक्षक शामिल हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती के मुताबिक प्रारंभिक शिक्षा में पौड़ी जिले से डॉ. यतेंद्र प्रसाद गॉड, चमोली से रंभा शाह, उत्तरकाशी से मुरारी लाल राणा, हरिद्वार से ठाट सिंह, टिहरी गढ़वाल से रजनी मंगाई, रुद्रप्रयाग से मिली बागड़ी, चंपावत से नरेश चंद्र, पिथौरागढ़ से दीवान सिंह कठायत, अल्मोड़ा से डॉ. विनीता खाती को सम्मानित किया जाएगा। जबकि माध्यमिक शिक्षा में पौड़ी गढ़वाल से पुष्कर सिंह नेगी, उत्तरकाशी से गीतांजलि जोशी, देहरादून से डॉ. सुनीता भट्ट, चंपावत से प्रकाश चंद्र उपाध्याय और अल्मोड़ा से दीपक चंद्र बिष्ट सम्मानित होंगे। प्रशिक्षण संस्थान से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डीडीहाट के प्रवक्ता राजेश कुमार पाठक और संस्कृत शिक्षा से हरिद्वार जिले के डॉ. बलदेव प्रसाद चमोली को राज्यपाल पुरस्कार देंगे।