Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः देहरादून में बड़ा हादसा! अंदर पढ़ाई कर रहे थे बच्चे, तभी स्कूल में धधक गई आग, प्रबंधन और अभिभावकों में मचा हड़कंप, सभी सुरक्षित

Uttarakhand: Big accident in Dehradun! Children were studying inside, when fire broke out in the school, panic created among management and parents, all are safe

देहरादून। राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां थाना वसंत विहार क्षेत्र अंतर्गत आज बुधवार दोपहर को इंदिरा नगर में स्थित गौतम इंटरनेशनल स्कूल में भीषण आग लग गई। बताया जाता है कि घटना के समय बच्चे भी स्कूल में ही मौजूद थे, जिससे प्रबंधन के साथ ही अभिभावकों में हड़कंप मच गया। अग्निकाण्ड के बाद किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसके बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार आज दोपहर को इंदिरा नगर में स्थित गौतम इंटरनेशनल स्कूल के स्टोर रूम में अचानक आग लग गई। उस दौरान स्कूल में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। जब स्टोर रूम से आग बाहर फैलानी शुरू हुई तो स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल के टीचरों ने बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि सभी बच्चे सुरक्षित स्कूल से बाहर आ गए। थाना वसंत विहार प्रभारी प्रदीप ने बताया है कि प्रथम दृष्टया स्कूल के स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी है। स्टोर रूम में पुराने कपड़े रखे थे। उन्होंने कहा कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है।