Awaaz24x7-government

Good Morning India: वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन से बड़ी तबाही, अबतक 31 लोगों की मौत! गणेश चतुर्थी आज, गूंजे बप्पा के जयकारे! उत्तराखण्ड में शंकर और मोहन बनकर रह रहे दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट की पत्नी का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

Good Morning India: Landslide on Vaishno Devi Yatra route causes huge destruction, 31 people dead so far! Ganesh Chaturthi today, Bappa's cheers reverberate! Two Bangladeshis living as Shankar and Mo

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन आज बिहार में इंडिया ब्लॉक की मतदाता अधिकार यात्रा में शामिल होंगे। वहीं भारत पर डोनाल्ड ट्रंप का अतिरिक्त 25% टैरिफ आज से लागू होगा। इधर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नवचयनित 2,425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 दिन से कुदरत का कहर टूटा है और परेशानी की बात ये है कि मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक भारी बारिश और बादल फटने की चेतावनी दी है। साथ ही जम्मू डिवीजन के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। मंगलवार को माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। दूसरी ओर उत्तरी रेलवे ने जम्मू की ओर जाने वाली 22 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है जबकि 27 ट्रेनों को रोक दिया गया है। वहीं, जम्मू डिविजन में आज स्कूल और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। इस डिविजन में बहने वाली तीन नदियां खतरे के पर बह रही हैं। मौसम विभाग ने अगले 40 घंटों में जम्मू संभाग में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। बसंतर, तवी और चिनाब नदियों का जल स्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। लोगों को नदी के किनारों और बाढ़ संभावित इलाकों से दूर रहने की सख्त सलाह दी गई है।

उधर आज 27 अगस्त बुधवार को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। यह भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। बता दें कि गणेश चतुर्थी विद्या, समृद्धि और नए आरंभों का पर्व है।इस दिन मध्यान्ह पूजन मुहूर्त (गणेश प्रतिमा स्थापना के लिए सबसे शुभ समय) 27 अगस्त को लगभग सुबह 11:12 बजे से दोपहर 1:40 बजे तक है। परंपरानुसार दस दिन बाद अर्थात 6 सितंबर शनिवार को गणेश विसर्जन होगा, जिसे अनंत चतुर्दशी के नाम से जाना जाता है। 

इधर छांगुर गिरोह जैसा मामला यूपी के बरेली जिले में भी सामने आया है। यहां भुता के मदरसे में मौलाना और उसके साथी धर्मांतरण कराने का सिंडिकेट चला रहे थे। राजकीय इंटर कॉलेज के दिव्यांग प्रवक्ता का ये लोग धर्म परिवर्तन करा चुके थे। प्रवक्ता का खतना कराने से पहले पुलिस ने गिरोह के सरगना अब्दुल मजीद समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद चारों आरोपियों को जेल भेज दिया।

उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस महीने की शुरुआत में भारत पर घोषित अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ आज से लागू हो जाएगा, जिससे भारतीय आयातों पर कुल टैरिफ 50% हो जाएगा। ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने पर भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसे भारत ने बार-बार "अनुचित, अनुचित और अविवेकपूर्ण" बताया है। भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे से नया टैरिफ लागू हो जाएगा। सोमवार को अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने एक ड्राफ्ट नोटिस जारी किया जिसमें भारत से आयातित उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू करने की योजना की रूपरेखा दी गई है। वहीं पीएम मोदी ट्रंप के इस ऑर्डर के बाद के हालातों से निपटने की तैयारी में जुट गए हैं। मोदी ने भरोसा दिलाया कि सरकार छोटे उद्योगों और किसानों पर बढ़े हुए टैरिफ का कोई असर नहीं पड़ने देगी।

इधर मुंबई के पालघर जिले के विरार में चार मंजिला इमारत के पिछले हिस्से के चौथी मंजिल का एक हिस्सा ढह गया है। बिल्डिंग कॉलेप्स में अब तक तीन लोगों की मौत और लगभग 8 से 9 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। जानकारी के मुताबिक मुंबई से सटे विरार के नारंगी फाटा स्थित रामू कंपाउंड के स्वामी समर्थ नगर में रमाबाई अपार्टमेंट नाम की चार मंजिला इमारत के पिछले हिस्से के चौथी मंजिल का एक हिस्सा ढह गया है। हालांकि पुलिस ने अब तक छह लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है और मलबे में तलाशी का काम जारी है।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, अल्मोड़ा के द्वाराहाट से लेकर दुखद खबर सामने आई है, यहां विधायक मदन सिंह बिष्ट की पत्नी निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रशासक उमा बिष्ट का नोएडा के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से जिले में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत तमाम लोगों ने शोक व्यक्त किया है। बता दें कि उमा बिष्ट द्वाराहाट ब्लॉक के रवाड़ी से जिला पंचायत सदस्य रही थीं। उनका अंतिम संस्कार आज बुधवार को पैतृक गांव कनलगांव शमशान घाट में किया जायेगा।

इधर साबिर पाक के सालाना उर्स में ऑपरेशन कालनेमि के तहत की गई चेकिंग के दौरान दो बांग्लादेशी समेत 13 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बांग्लादेशी कलियर में नाम बदलकर रह रहे थे। पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों पर विदेशी पासपोर्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। ढोंगियों का चालान कर दिया गया। मंगलवार को एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने रुड़की कोतवाली में प्रेसवार्ता कर बताया कि कलियर में सालाना उर्स शुरू हो चुका है। जायरीनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन कालनेमि के तहत अभियान चलाया गया। पुलिस और खुफिया विभाग ने जांच और चेकिंग के दौरान मोहम्मद उज्ज्वल निवासी मासिमपुर थाना द्वारा बाजार जनपद सुनमगंज बांग्लादेश को गिरफ्तार किया। जो बाबा मोहन के नाम से कलियर में रह रहा था। यह मार्च 2020 में भी कलियर क्षेत्र से गिरफ्तार हो चुका है, जबकि मोहम्मद युसूफ उर्फ इसुफ निवासी बांग्लादेश को भी गिरफ्तार किया है। जो शंकर बाबा के नाम से रह रहा था। इनके खिलाफ विदेशी पासपोर्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

उधर वोट चोरी, लचर कानून व्यवस्था और आपदा में कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को राजभवन कूच किया। हाथीबड़कला में पुलिस ने कांग्रेसियों को रोक लिया। इस दौरान नेताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब 150 नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस लाइन पहुंचाया। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने राजभवन कूच किया। कांग्रेस मुख्यालय से राजपुर रोड होते हुए कांग्रेसी हाथीबड़कला पहुंचे जहां पहले से तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया। इस पर नेताओं और समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई।

इधर केदारनाथ से चार किमी ऊपर चोराबाड़ी ताल के पास मंगलवार को एक नर कंकाल मिला है। कंकाल काफी पुराना है। यात्रा मैनेजमैंट फोर्स कंकाल को अपने कब्जे में लेकर केदारनाथ ले गई। बुधवार को पुलिस की कार्रवाई के बाद इसे अन्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा जाएगा।