Good Morning India: उत्तराखण्ड में कुदरत का कहर, चमोली के देवाल व नई टिहरी में बादल फटा, मचा हाहाकार! जापान पहुंचे पीएम मोदी, कई राज्यों में बारिश का बड़ा अलर्ट! जानें आज क्या रहेगा खास?

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज राहुल-तेजस्वी के साथ मतदाता अधिकार यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव। वहीं नेशनल हेराल्ड मामले में आज कोर्ट का फैसला आ सकता है।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, उत्तराखंड के चमोली जिले के देवाल ब्लॉक में बादल फटने की खबर सामने आई है। जिसमें पति-पत्नी लापता हैं और दो लोग घायल हो गए, साथ ही 20 मवेशी मलबे में दबे हैं। गुरुवार देर रात से हो रही तेज बारिश शुक्रवार को भी जारी है। बृहस्पतिवार रात को तहसील देवाल के मोपाटा में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। कुछ घरों के मलबे में दबे होने की सूचना है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि मोपाटा में रहने वाले तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता बताए जा रहे हैं। जबकि विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल हुए हैं। इनके आवास और गोशाला के मलबे में दबने की सूचना है। इसमें 15 से 20 जानवर भी मलबे में दबने की सूचना है। डीएम ने बताया कि तहसील प्रशासन की टीम मौके लिए रवाना हो गई है। इधर, भारी बारिश को देखते हुए चमोली जनपद के सभी विकास खंडों में शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं भिलंगना ब्लॉक के गेंवाली गांव के ऊपर बीती रात को बादल फटने की घटना हुई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि बादल फटने से कोई जनहानि नहीं हुई है।
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान पहुंच चुके हैं। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के आमंत्रण पर पीएम मोदी 15वें यहां वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। अपनी जापान यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि जापान यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत-जापान की विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को नए आयाम देना है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हुए हैं और अब ध्यान आर्थिक, निवेश और नई प्रौद्योगिकियों जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और सेमीकंडक्टर सहयोग पर होगा।
इधर बिहार में वोट अधिकार यात्रा से बिहार की सत्ता बदलने निकले राहुल गांधी मुश्किल में फंस गए हैं। दरभंगा में कांग्रेस नेता के पीएम मोदी की मां को गाली देने पर बीजेपी नेताओं में जबरदस्त गुस्सा है। बीजेपी नेताओं ने बिहार के अलग-अलग जिलों में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, आज बीजेपी कार्यकर्ता पटना में कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल से कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम तक मार्च निकालेंगे। बीजेपी की मांग है कि राहुल गांधी माफी मांगें। दरअसल, राहुल गांधी बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। बुधवार को उनकी यात्रा दरभंगा में थी। दरभंगा के जाले विधानसभा के रहने वाले नौशाद ने राहुल गांधी के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया था। वह इस सीट से टिकट का भी दावेदार है। हालांकि, यहां से मौजूदा विधायक बीजेपी के जिवेश मिश्रा हैं। नौशाद के कार्यक्रम में पीएम मोदी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल हुआ और अब उसने सफाई देते हुए माफी मांगी है। हालांकि बीजेपी ने कहा है कि पीएम मोदी को गाली के लिए राहुल को माफी मांगनी चाहिए। बीजेपी ने कहा कि देश पीएम मोदी के लिए इस तरह की भाषा देश बर्दाश्त नहीं करेगा।
उधर देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। मॉनसून का कहर पहाड़ों से मैदान तक जारी है। देश के कई शहरों में बाढ़ ने तबाही मचाई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और अन्य मौसम एजेंसियों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश में अगले तीन दिनों (29-31 अगस्त 2025) में भारी बारिश का अनुमान है। दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिनों में मौसम सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार और शनिवार को गरज के साथ दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अनुमान है।
इधर अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर कर ली है। इसके बाद करीब 18 साल बाद अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली जेल से बाहर आएगा। आपको बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली मुंबई के शिवसेना पार्षद कमलाकर जामसांडेकर की हत्या के मामले में जेल में बंद था। वह नागपुर सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था। अरुण गवली के वकील मीर नगमान अली ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने अरुण गवली को जमानत मंजूर करते हुए कहा है कि, उन्होंने 18 साल की सजा काट ली है और उनकी उम्र 73 साल है। इन दो ग्राउंड पर सुप्रीम कोर्ट ने डॉन अरुण गवली को जमानत देने का आदेश पारित किया है। जानकारी के मुताबिक अरुण गवली अगले एक- दो दिन में नागपुर सेंट्रल जेल से बाहर आएगा। सुप्रीम कोर्ट में डॉन अरुण गवली की ओर से मीर नगमान अली और हाड़कर इन्होंने पैरवी की।
उधर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने दिल्ली में आयोजित संगठन की जनरल मीटिंग में गुरुवार को सांप्रदायिकता, सरकारी नीतियों और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने मुसलमानों के सामने मौजूद चुनौतियों का जिक्र करते हुए सरकार और 'सांप्रदायिक ताकतों' पर निशाना साधा, साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी कि RSS के हालिया प्रस्ताव की तारीफ की। मौलाना मदनी ने जोर देकर कहा कि उनकी लड़ाई सड़कों पर नहीं, बल्कि कोर्ट में होगी।
इधर फिल्म 'शोले' में वीरू का पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा करने वाला सीन तो आपने देखा होगा। पानी की टंकी पर चढ़ जाता है और चिल्लाता है, "कूद जाऊंगा फांद जाऊंगा"। ठीक ऐसा ही नजारा ओडिशा के भद्रक जिले में भी दिखा, पर टंकी पर इस बार कोई इंसान 'वीरू' नहीं, बल्कि सांड चढ़ गया। दरअसल, तिहिड़ी ब्लॉक के सया पंचायत अंतर्गत तलबंध गांव में एक सांड अचानक गांव की पानी की टंकी पर चढ़ गया। यह पानी की टंकी करीब 50 फीट ऊंची है। दिन के समय जब लोगों ने सांड को टंकी की सीढ़ियों से ऊपर चढ़ते देखा तो सभी चौंक गए।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, यमुनोत्री हाईवे पर जंगलचट्टी के समीप क्षतिग्रस्त सड़क करीब छह दिन बाद भी नहीं खुल पाई है। इससे गीठ पट्टी के चार गांवों सहित यमुनोत्री धाम में रसद की समस्या पैदा हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन से मांग के बाद भी उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है। ग्रामीणों के सामने रसद सहित रसोई गैस सिलिंडर की समस्या पैदा हो गई है। वहीं हर्षिल क्षेत्र के गांव और गंगोत्री धाम में भी रसोई गैस सिलिंडर के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इधर पौड़ी के सतपुली नगर पंचायत में सब ट्रेजरी अफसर कौशल कुमार को विजिलेंस ने बृहस्पतिवार को आठ हजार रुपये की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। कौशल कुमार कूड़ा उठान कराने वाले ठेकेदार से कुल बिल का एक प्रतिशत मांग रहा था। विजिलेंस की टीम ने अफसर की गिरफ्तारी के बाद उसके देहरादून के तुनवाला स्थित घर में भी तलाशी ली। विजिलेंस से मिली जानकारी के अनुसार सतपुली क्षेत्र का एक व्यक्ति नगर पंचायत में घर-घर कूड़ा उठान का ठेका लेते हैं। नगर पंचायत में उनका 10 लाख रुपये का बिल बकाया था। इस बिल को उन्होंने नियमानुसार भुगतान के लिए नगर पंचायत कार्यालय में जमा किया। सब ट्रेजरी अफसर कौशल कुमार उन्हें कई दिनों से टाल रहा था। इस बीच जब ठेकेदार ने उनसे बिल को जल्द क्लियर कराने की बात कही तो कौशल कुमार ने उनसे एक प्रतिशत राशि 10 हजार रुपये की मांग की। ठेकेदार ने रिश्वत की रकम कम करने के लिए कहा तो कौशल कुमार आठ हजार रुपये लेने को तैयार हो गया।
उधर अल्मोड़ा में नंदा देवी महोत्सव का आगाज हो गया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुवली माध्यम से मेले का शुभारंभ किया। बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने अल्मोड़ा पहुंच कर उद्घाटन करना था, लेकिन मौसम की खराबी के कारण वह अल्मोड़ा नहीं पहुंच पाए। ऐसे में उन्होंने मेले का उद्घाटन वर्चुअल तरीके से किया। मेले का औपचारिक उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री और अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने किया। इधर उद्घाटन से पूर्व नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मां नंदा-सुनंदा के जयकारों के साथ भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली। जिससे शहर मां नंदा की जय जयकार गूंज उठा।