Awaaz24x7-government

बिहार सरकार ने जारी किया TRE-4 परीक्षा का शेड्यूल! 16 से 19 दिसंबर तक होगी परीक्षा, रिजल्ट जनवरी में

Bihar government released the schedule of TRE-4 exam! Exam will be held from 16 to 19 December, result in January

पटना। बिहार सरकार ने टीआरई-4 परीक्षा का शेड्यूल जार कर दिया है। खबरों के मुताबिक यह परीक्षा 16 से 19 दिसंबर तक होगी और रिजल्ट अगले साल 20 से 24 जनवरी के बीच घोषित किया जाएगा। साथ ही, सरकार ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) के संबंध में भी एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। STET के लिए आवेदन पत्र सितंबर में उपलब्ध होंगे, जो अपेक्षा से काफी पहले है। यह निर्णय उन उम्मीदवारों की लंबे समय से चली आ रही मांगों के जवाब में लिया गया है, जो भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी या भ्रम से बचने के लिए TRE 4 से पहले STET आयोजित कराने का सरकार से मांग कर रहे थे। TRE -4 की परीक्षा से पहले STET( Secondary Teachers Eligibility Test) की परीक्षा लिए जाने की मांग छात्र लगातार कर रहे थे। शिक्षा विभाग ने यह घोषणा की है कि सितंबर महीने में ही STET परीक्षा का फॉर्म भरा जाएगा। यह परीक्षा इसी वर्ष 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक होगी और इसका रिजल्ट 1 नवंबर को प्रकाशित किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दोनों परीक्षाएं भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने और स्कूलों में रिक्त पदों को समय पर भरने में मदद करेंगी। बिहार के हजारों इच्छुक शिक्षकों के लिए, ये घोषणाएँ एक महत्वपूर्ण विकास का प्रतीक हैं, जो परीक्षा की समय-सीमा और आगे की राह पर स्पष्टता प्रदान करती हैं।