Good Morning India: बारिश और लैंडस्लाइड से हाहाकार, जम्मू में हालात भयावह, उत्तराखण्ड में बड़ा अलर्ट! ट्रंप टैरिफ के बीच कपड़ा निर्यात बढ़ाने के लिए 40 देशों में खास अभियान चलाएगा भारत! नैनीताल अग्निकांड में बुजुर्ग महिला की मौत, जानें आज क्या रहेगा खास?

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जापान के लिए रवाना होंगे, यहां वह भारत-जापान शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। वहीं डायमंड लीग का फाइनल मुकाबला आज होगा।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से भयानक तबाही मची है। राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं तो लैंडस्लाइड और बादल फटने जैसी घटनाओं में कईयों की जान चली गई है। वहीं वैष्णो देवी तीर्थयात्रा मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड में मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हादसा मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ जहां वैष्णो देवी रुट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी तभी अचानक अर्धकुंवारी के पास पहाड़ी से मलबा और बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे जिससे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। कई श्रद्धालु पत्थर के नीचे दब गए जिससे उनकी मौत हो गई। लैंडस्लाइड में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, 23 से ज्यादा लोग जख्मी हैं और परेशानी की बात ये है कि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। वहीं पिछले 24 घंटों में जम्मू में 41 लोगों की जान जा चुकी है।
इधर भारतीय सेना के जल, थल और नभ के कम्युनिकेशन एवं रडार सिस्टम अब एक साथ मिलकर दुश्मन का सामना करेंगे। इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने इस दिशा में एक संयुक्त सैन्य सिद्धांत (डाक्ट्रिन) तैयार किया है, जो साइबर, स्पेस, इलेक्ट्रानिक वारफेयर और ड्रोन के माध्यम से दुश्मन को चुनौती देने के लिए है। महू वॉर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय रण संवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने इस डाक्ट्रिन को जारी किया।
उधर अमेरिका के एक स्कूल में बुधवार को गोलीबारी हो गई। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में हमलावर भी शामिल है, जिसे मौके पर मार गिराया गया। घटना मिनेसोटा के मिनियापोलिस में एक कैथोलिक स्कूल में हुई। यह कैथोलिक स्कूल एक प्राइवेट इलीमेंट्री स्कूल है, जिसमें लगभग 395 छात्र पढ़ते हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, गोलीबारी उस वक्त हुई, जब बच्चे सुबह के प्रार्थना सभा में मौजूद थे। घटना के बाद अभिभावक सकते में आ गए और मौके पर पहुंचकर बच्चों को घर ले जाते दिखे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घटना पर दुख जाहिर किया है।
इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बुधवार को 50 प्रतिशत टैरिफ लागू होने के बाद जयपुर के आभूषण बाजार में बेहद चिंता की लहर है। जिन गलियों में आभूषणों की खनक सुनाई देती थी, आज वहां खामोशी का दौर है। रत्न और आभूषण पर्यटन के साथ-साथ जयपुर की अर्थव्यवस्था की आधारशिला हैं। आभूषण शहर के लिए विदेशी मुद्रा कमाने का सबसे बड़ा स्रोत है, लेकिन अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाए जाने के साथ, चिंता है कि यह फलता-फूलता उद्योग अपनी चमक खो सकता है।
उधर अमेरिका की तरफ से भारतीय उत्पादों पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद, भारत ने कपड़ा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटेन, जापान, दक्षिण कोरिया समेत 40 प्रमुख देशों में विशेष प्रचार अभियान चलाने की योजना बनाई है। यह जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, इन 40 देशों में जर्मनी, फ्रांस, इटली, स्पेन, नीदरलैंड, पोलैंड, कनाडा, मेक्सिको, रूस, बेल्जियम, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात और ऑस्ट्रेलिया जैसे महत्वपूर्ण बाजार भी शामिल हैं। अधिकारी का कहना है कि भारत इन बाजारों में एक रणनीतिक योजना के तहत काम करेगा, जिसमें भारतीय उद्योग समूह, एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल और देश के मिशन की अहम भूमिका रहेगी।
इधर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के अंदर मौजूद टीटीपी और दूसरे चरमपंथी समूहों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए हैं। रिपोर्टों में बताया गया है कि पाकिस्तान की वायु सेना ने डूरंड लाइन के पास अफगानिस्तान के खोस्त और नंगरहार प्रांत में हवाई हमले किए हैं। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, इन हमलों में बच्चों समेत छह लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए हैं। पाकिस्तान के इस कदम के बाद काबुल का तालिबान प्रशासन भड़क सकता है। पाकिस्तानी हवाई हमले के बाद दोनों के बीच युद्ध का खतरा बढ़ गया है। पाकिस्तानी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इन हमलों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और हाफिज गुल बहादुर समूह के गढ़ों को निशाना बनाया गया। दोनों हथियारबंद चरमपंथी समूह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगानिस्तान से सटे इलाकों में सक्रिय हैं। साल 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद इन समूहों ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ घातक हमले तेज कर किए हैं, जिनमें सैकड़ों सैनिकों को जान से हाथ धोना पड़ा है।
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब के साथ फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने यूक्रेन में रूस के साथ चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए वाशिंगटन में हुई एक मीटिंग पर चर्चा की। इस मीटिंग में यूरोप, अमेरिका और यूक्रेन के नेता शामिल थे। पीएम मोदी ने शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का समाधान निकालने और शांति बनाए रखने के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। राष्ट्रपति स्टब ने भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच एक फायदेमंद व्यापार समझौते (FTA) को जल्द पूरा करने की बात कही। दोनों नेताओं ने क्वांटम टेक्नोलॉजी, 6G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), साइबर सुरक्षा और पर्यावरण को बेहतर बनाने जैसे नए क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर भी सहमति जताई।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, नैनीताल के मल्लीताल में मोहन चौराहे में ओल्ड लंदन हाउस भवन में बुधवार देर रात भीषण आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। आग लगने से घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने घर में आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में उसने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि घर में मां और बेटा रहते थे। इस अग्निकांड में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला शानो देवी की दर्दनाक मौत हो गई।
इधर उत्तराखंड में मौसम के तल्ख तेवरों ने फिर टेंशन बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसके बाद प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है, जिसको लेकर इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राज्य के अन्य जनपद देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने या बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है।
उधर उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा की साइबर धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपियों को झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया है। आरोपी बाप-बेटे हैं, जिन्हें देहरादून आकर कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा रिमांड में भेज दिया गया है। आरोपी मोबाइल नंबर को बंद किए जाने की बात कह कर टेलीकॉम डिपार्टमेंट का अधिकारी बनकर साइबर ठगी को अंजाम देते थे। साथ ही फर्जी ईडी, सीबीआई अधिकारी के आदेश पर मोबाइल नंबर होने की बात कहकर डिजिटली अरेस्ट करते थे, फिर धोखाधड़ी को अंजाम देते थे।
इधर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गुप्ता बंधुओं से पूछताछ करने आई प्रवर्तन निदेशालय की टीम दिल्ली वापस लौट गई है। इस दौरान दोनों भाईयों में से ईडी सिर्फ एक से ही पूछताछ कर पाई। बताया जा रहा है कि एक भाई अस्पताल में भर्ती है। यहां से कुछ दस्तावेज भी ईडी ने अपने कब्जे में लिए हैं। ईडी ने अभी तक इस कार्रवाई का अधिकारिक खुलासा नहीं किया है। गौरतलब है कि ईडी ने गुप्ता बंधुओं और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर मंगलवार को छापे मारे थे। ये छापे हैदराबाद में भी मारे गए थे। दिल्ली से आई टीम देहरादून भी पहुंची थी। यहां उनके निवास पर कई घंटे तक ईडी के अधिकारी रहे। ईडी के सूत्रों के अनुसार दोनों भाईयों में से सिर्फ एक ही घर पर मौजूद मिला था। एक अस्पताल में भर्ती था हालांकि ईडी ने अभी तक किसी तरह का अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
उधर मानसून सीजन की समाप्ति पर जौलीग्रांट हेलिपैड से 15 सितंबर से एमआई 17 एक बार फिर अपनी नियमित उड़ान भरेगा। प्रतिदिन दो उड़ानें संचालित की जाएंगी। एक उड़ान में कुल 20 श्रद्धालु जौलीग्रांट से दो धामों के लिए उड़ान भरेंगे। एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट के पास स्थित हेलिपैड से इस यात्रा सीजन में रुद्राक्ष एविएशन कंपनी द्वारा तीन मई से दो धामों के लिए हेलिकॉप्टर उड़ानें शुरू की गई थी। यह उड़ानें बरसात शुरू होने से पहले 17 जून तक संचालित की गई थी। बरसात के कारण 18 जून से उड़ानों पर ब्रेक लगा दिया गया था।