Good Morning India: अफगानिस्तान में भूकंप का कहर, भारी नुकसान! उत्तराखण्ड में डरा रहा मौसम का मिजाज, पहाड़ से लेकर मैदान तक हाहाकार! कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती, जानें आज क्या रहेगा खास?

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जम्मू में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात होगी।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, अमेरिका की संघीय अपील अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन की ओर से लगाए गए अधिकांश टैरिफ कानून के अनुसार नहीं है। कोर्ट के इस फैसले पर अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुरी तरह से भड़क गए हैं। ट्रंप ने कोर्ट के फैसले की आलोचना करते हुए ये चेतावनी तक दे दी है कि टैरिफ के बिना अमेरिका पूरी तरह से तबाह हो जाएगा और इसकी सैन्य शक्ति तुरंत खत्म हो जाएगी। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ के मामले पर फैसला देने वालों को 'कट्टरपंथी वामपंथी जजों के समूह' करार दिया। ट्रंप ने कहा कि बिना टैरिफ और उन सभी खरबों डॉलर के जो हम पहले ही ले चुके हैं, हमारा देश पूरी तरह से तबाह हो जाता, और हमारी सैन्य शक्ति तुरंत खत्म हो जाती। जजों के एक कट्टरपंथी वामपंथी समूह को कोई परवाह नहीं थी, लेकिन ओबामा द्वारा नियुक्त एक डेमोक्रेट ने वास्तव में हमारे देश को बचाने के लिए वोट दिया। मैं उनके साहस के लिए उनका धन्यवाद करना चाहता हूं! वह अमेरिका से प्यार करते हैं और उसका सम्मान करते हैं।
इधर भारत का पड़ोसी देश अफगानिस्तान भूकंप के झटकों से थर्रा उठा है। रविवार-सोमवार की देर रात देश में एक के बाद एक भूकंप के लगातार झटकों ने लोगों को दहला कर रख दिया है। इस भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर तक महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, अफगानिस्तान में देर रात से लेकर सुबह तक के बीच 6.3 की तीव्रता से लेकर 5 की तीव्रता तक के कई भूकंप के झटके लगे हैं। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के बसावुल से 36 किलोमीटर दूर था। भूकंप से अफगानिस्तान में बड़े नुकसान और अब तक 9 लोगों की मौत की भी खबर है।
उधर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की गई है। तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करते हुए 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 51.50 रुपये की कटौती की है। नई कीमतें एक सितंबर से प्रभावी होंगी। अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की रिटेल कीमत 1580 रुपये होगी। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले महीने भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 24 रुपये की कटौती की गई थी।
इधर अक्सर अपने भाषण को लेकर चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर नेताओं को लेकर जो बयान दिया है, उसकी काफी चर्चा हो रही है। नितिन गडकरी ने कहा कि जो लोगों को सबसे अच्छा मूर्ख बना सकता है, वो ही सबसे अच्छा नेता हो सकता है। नितिन गडकरी ने नागपुर में अखिल भारतीय महानुभाव परिषद में बोलते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि बोलना आसान है, करना कठिन है, मैं अधिकारी नहीं हूं लेकिन मैं इसकी अनुभूति करता हूं, क्योंकि मैं जिस क्षेत्र में काम करता हूं, वहां मन से सच बोलने पर मनाही है। नितिन गडकरी ने कहा कि वहा हौसे, नवसे, गवसे (ये मराठी की कहावत है) सब लोग है, और जो लोगों को सबसे अच्छा मूर्ख बना सकता है, वो ही सबसे अच्छा नेता हो सकता है।
उधर हिमाचल में पिछले चार वर्षों में इस बार बादल फटने की अधिक घटनाएं हुई हैं। पहले 20 से 25 बादल फटने की घटनाएं होती थीं, लेकिन अभी तक 45 घटनाएं हो चुकी हैं। इसके कारण भूस्खलन और बाढ़ की घटनाएं हुईं जिससे राज्य में अलग-अलग जगहों पर भारी तबाही हुई है। प्रदेश में चार राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) सहित 662 सड़कें बाधित हैं। मनाली का सोलंग गांव भूस्खलन की चपेट में आ गया है। मंडी के द्रंग की रोपा पंचायत में पावर ग्रिड के 400 केवी डबल फीडर के दो टावर गिर गए। इससे पंजाब तक बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग सात घंटे तक उरला के समीप मलबा आने से बाधित रहा।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखण्ड में मौसम के तल्ख तेवर डरा रहे हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। इस दौरान जहां पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं, वहीं मैदानी इलाकों में नदी नाले उफान पर हैं। इस बीच मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में सोमवार को भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से प्रदेश के शेष जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इधर ऑपरेशन कालनेमि के तहत देहरादून के थाना सेलाकुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून में अवैध रूप से रह रहे 1 बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। अपनी पहचान छिपाकर देहरादून में अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी नागरिक बंगाली डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था। साथ ही बांग्लादेशी नागरिक के पास से 1 फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पैन कार्ड और फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है। आरोपी से एलआईयू, स्पेशल ब्रांच, एसओजी और स्थानीय पुलिस के साथ आईबी के द्वारा पूछताछ की जा रही है।
उधर दिल्ली दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधे उधम सिंह नगर के नानकमत्ता पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मॉनसून के दृष्टिगत नानक सागर बांध और आस पास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अधिशासी अभियंता से बांध की स्थिति, जलस्तर, बाढ़ नियंत्रण की तैयारियों औक सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मॉनसून काल में हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना आवश्यक है, ताकि किसी भी प्रकार से जनजीवन प्रभावित न हो।
इधर हरिद्वार के थाना रानीपुर क्षेत्र में पिछली 26 अगस्त को शिवालिक नगर निवासी होटल कारोबारी गुलवीर चौधरी के घर पर हुई लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मामले में हरिद्वार पुलिस ने लूट में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लूटा गया कुछ सामान और कैश बरामद हुआ है, जबकि 1 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसको पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दे रही है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 26 अगस्त को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने रानीपुर थाना क्षेत्र के शिवालिक नगर निवासी भेल रिटायर्ड गुलवीर चौधरी के घर पर उनके गैर मौजूदगी में उनकी बेटी मोना को तमंचे से डरा धमका कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
उधर उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी कस्बे में एक बार फिर झील बनने से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण एक बार कस्बे में झील बनने से लोगों के घरों में पानी घुस गया है। वहीं यमुना पर बना पुल पर पेड़ आकर फंस गए हैं, जिससे नदी का पानी अब पुल के ऊपर से बह रहा है। जिस कारण लोगों में एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है। बता दें कि यह तीसरी बार है जब स्यानाचट्टी में झील जैसी स्थिति बनी है और इसका खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि सिंचाई विभाग की तीन मशीनें कुपड़ाखड्ड के मलबे को हटाकर जलस्तर को सामान्य करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन लगातार बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। एनएच विभाग की मशीनें भी पुल पर फंसे पेड़ों और मलबे को हटाकर पानी का बहाव सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही हैं पर खतरा अभी भी बना हुआ है।