Awaaz24x7-government

Good Morning India: आज शुरू होगा SCO शिखर सम्मेलन, मोदी, चिनफिंग और पुतिन की मुलाकात पर टिकी दुनिया की नजर! कई राज्यों में मानसून का कहर, कुमाऊं की कुलदेवी के दर्शनों को उमड़ा आस्था का सैलाब

Good Morning India: SCO summit will start today, the world's eyes are on the meeting of Modi, Jinping and Putin! Monsoon wreaks havoc in many states, a flood of faith throngs to visit the Kuldevi of

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी।  चीन के तियानजिन में आज से SCO समिट की शुरुआत होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया में आज राष्ट्रव्यापी प्रवासी विरोधी रैली का आयोजन किया जाएगा।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 साल से ज्यादा समय के बाद शनिवार को चीन पहुंचे। यह दौरा कई मायनों में खास है, क्योंकि भारत-अमेरिका संबंधों में हाल ही में व्यापारिक तनाव के कारण यह मुलाकात और भी अहम हो गई है। मोदी त्येनजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सालाना सम्मेलन में हिस्सा लेने आए हैं, जो 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगा। लेकिन सबकी नजरें रविवार को उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ होने वाली मुलाकात पर टिकी हैं।

इधर हिमाचल में नदियों ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है। बारिश और भूस्खलन से प्रदेश में हालात बद से बदत्तर हैं। भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में सड़कें बुरी तरह प्रभावित हैं। वहीं, मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, 20 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 320 हो गई है। इनमें से 166 मौतें भूस्खलन, अचानक बाढ़ और बिजली गिरने जैसी बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण हुईं, जबकि सड़क दुर्घटनाओं में 154 मौतें हुईं।

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिनीर पुतिन के साथ कई दिग्गज एससीओ बैठक में शामिल होने के लिए चीन के दौरे पर हैं। दो दिवसीय ये शिखर सम्मेलन आज से शुरू होने जा रहा है। इस बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि हम वैश्विक मुद्दों के समाधान के लिए ब्रिक्स समूह को मजबूत करने में एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के भेदभावपूर्ण प्रतिबंधों को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने दावा किया ऐसे प्रतिबंध किसी भी देश के आर्थिक विकास में बाधा डाल रहे हैं। 

इधर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मोस्ट वांटेड आतंकी बागू खान उर्फ समंदर चाचा को नौशेरा सेक्टर में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। बागू खान अब तक 100 से ज्यादा घुसपैठ में शामिल था और वह आतंकी जगत में 'ह्यूमन जीपीएस' कहलाता था। सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में बागू खान समेत दो आतंकियों को ढेर कर दिया। इसे पाकिस्तान सीमा (एलओसी) पर सक्रिय आतंकियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। बागू खान को 'ह्यूमन जीपीएस' कहा जाता था। 1995 से अब तक उसने 100 से ज्यादा घुसपैठ में आतंकियों की मदद की थी।

उधर देश के कई राज्यों में मॉनसून कहर बनकर बरस रहा है। जगह-जगह भारी बारिश से नदी और नाले उफान पर हैं। पहाड़ी राज्यों में लैंडस्लाइड और बादल फटने से लोगों की जिंदगी आफत में पड़ी है। इसी बीच, मौसम विभाग ने आज भी कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, बिहार और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के भी कुछ जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत कई राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और अधिकारियों से राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। सीएम ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक मौसम को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी तंत्रों को हर समय तैयार रखा जाए। संवेदनशील इलाकों में जन-जीवन की सुरक्षा के पूरे इंतजाम हों। सीएम ने कहा कि जिलों को राहत व बचाव के लिए पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने सड़कों और अन्य जरूरी सुविधाओं की बहाली पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।

इधर कुमाऊं की कुलदेवी मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों की आज नैनीताल के नयना देवी मंदिर में मंदिर में विधी विधान और पारंपरीक रिती रिवाजों के साथ प्राण प्रतिष्ठा हुई। इसी के साथ कुमाऊं की कुलदेवी मां नंदा-सुनंदा अपने ससुराल से आज अपने मायके यानी कुमाऊं की धरती पर पधार गईं हैं। नैनीताल के मां नयना देवी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद मां नंदा-सुनंदा की प्रतिमाओं को भक्तों के दर्शनों के लिये खोल दिया गया। आज सुबह 3 बजे से माता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेने के लिए नयना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। बड़ी संख्या में भक्त अपनी कुल देवियों के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। 

उधर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. हरक सिंह रावत ने आरोप लगाया कि पौड़ी एवं श्रीनगर की भाजपा सरकार में घोर उपेक्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि पौड़ी मंडल मुख्यालय है लेकिन यहां पर कमिश्नर के साथ ही मंडल स्तर के अधिकारी नहीं बैठते हैं, जिसके कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर का जिस हिसाब से विकास होना चाहिए था वह नहीं हो पा रहा है, जो भी विकास हुआ वह कांग्रेस के समय में हुआ है। कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विवि, तहसील की स्थापना में भी कांग्रेस के समय पर ही हुई। 

इधर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को एक पत्र भेजा है। इसमें दो सितंबर तक मौसम विभाग के भारी बारिश के मद्देनजर यलो अलर्ट का जिक्र करते हुए आवश्यक सावधानी बरतने को कहा गया है। इसमें मौसम विज्ञान विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन ने आगामी 24 घंटे में भारी बारिश के कारण जलभराव और बाढ़ के खतरे का पूर्वानुमान का जिक्र करते हुए आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा गया है।