Awaaz24x7-government

गजबः दूल्हे के गले में वरमाला डाल प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन! शादी समारोह में मच गया हंगामा, बेरंग वापस लौटी बारात

Amazing: The bride eloped with her lover after placing a garland around the groom's neck! The wedding ceremony erupted in chaos, and the wedding procession returned empty-handed.

उन्नाव। यूपी के उन्नाव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक शादी समारोह के दौरान उस समय जबदरस्त हंगामा मच गया, जब दूल्हे को वरमाला पहनाने के बाद दुल्हन अपने प्रेमी संग फरार हो गई। पुलिस ने सोमवार को घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात पुरवा पुलिस थाने के एक गांव में हुई। यहां शादी के दौरान दूल्हे को वरमाला पहनाने के बाद दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। फिलहाल मामले में दूल्हा पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस के मुताबिक अजयपुर गांव में एक बारात पहुंची थी, जहां वर और वधू पक्ष के परिवारों ने पारंपरिक ‘द्वार चार’ और अन्य रस्में पूरी कीं। दूल्हा-दुल्हन ने रिवाज के मुताबिक एक-दूसरे को वरमाला पहनायी। इसके तुरंत बाद दुल्हन अपने कमरे में चली गई, जबकि दूल्हे का परिवार दूसरी तैयारियों में व्यस्त हो गया। बाद में जब परिवार के सदस्य फेरे की रस्म के लिए दुल्हन को बुलाने के लिए गए तो वह कमरे में नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि काफी ढूंढने के बाद भी वह नहीं मिली तो बाद में परिवारों को जानकारी मिली कि एक स्थानीय युवक दुल्हन को अपने साथ ले गया है। पुलिस ने बताया कि दुल्हन के पिता ने उस लड़के से फ़ोन पर बात की, जिसके बाद दुल्हन ने खुद अपने पिता से बात की। उसने अपने प्रेमी के साथ रहने और उससे शादी करने की इच्छा जताई। एक चश्मदीद ने बताया कि इस घटनाक्रम से स्तब्ध दोनों परिवारों के बीच कहासुनी हुई और दूल्हे पक्ष के लोगों को खाली हाथ ही वहां से लौटना पड़ा। दुल्हन के पिता ने पुरवा पुलिस थाने में उसके कथित प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।