Awaaz24x7-government

ऊधम सिंह नगर में 2 ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार! न्यूजीलैंड से जुड़े तार 

Weapons smuggler arrested with 2 automatic pistols in Udham Singh Nagar! Links to New Zealand

रुद्रपुर। उत्तराखंड एसटीएफ को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने ऊधम सिंह नगर से हथियारों के अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है।  आरोपी के पास से दो खतरनाक हथियार बरामद किए गए हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि ये हथियार तस्कर विदेश में बैठे अपने आका के इशारे पर हथियारों की तस्करी करता था। 

जानकारी के अनुसार न्यूजीलैंड में बैठे अपने आका के इशारे पर हथियारों की सप्लाई देने वाले एक सप्लायर को उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 32 बोर की दो ऑटोमेटिक पिस्टल और 2 मैगजीन बरामद की गई हैं। आरोपी के खिलाफ थाना आईटीआई में मुकदमा दर्ज कर उसको जेल भेज दिया गया है। उत्तराखंड एसटीएफ और थाना आईटीआई पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हथियारों के अन्तरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 2 ऑटोमेटिक पिस्टल, 2 मैगजीन बरामद हुई हैं। गिरफ्तार आरोपी न्यूजीलैंड में बैठे अपने आका के निर्देश पर हथियारों की सप्लाई करता है। दरअसल एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि थाना आईटीआई  क्षेत्र में हथियारों की सप्लाई होने जा रही है। टीम को मिले इनपुट के माध्यम से टीम ने थाना पुलिस के साथ मिल कर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान हर्ष शर्मा निवासी निवासी आर्य नगर वार्ड नंबर 18,डॉक्टर सिंह वाली गली, थाना कोतवाली काशीपुर, को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 2 ऑटोमेटिक पिस्टल सहित 2 मैगजीन बरामद हुईं। पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने बताया कि न्यूजीलैण्ड में बैठे गुरविंन्दर सिंह बाजवा उर्फ गूरी के निर्देश पर वह अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था। इससे पूर्व भी कई बार वह अवैध हथियारों की सप्लाई कर चुका है। घटना में न्यूजीलैंड कनेक्शन प्रकाश में आया है। इस पर टीम अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। गिरफ्तार आरोपी को जिला ऊधमसिंह नगर के थाना आईटीआई में दाखिल कर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।  आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एसटीएफ इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने बताया कि मंगलवार को टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी से दो ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद हुई हैं। आरोपी न्यूजीलैंड में बैठे एक व्यक्ति गुरविंदर सिंह बाजवा उर्फ गूरी के इशारे पर हथियारों की सप्लाई करता था। आरोपी को जेल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।