Good Morning India: नेपाल में अब सेना के हाथों में सत्ता की कमान, भारत से नेपाल जाने वाले विमान रद्द, सीमा पर हाईअलर्ट! उत्तराखण्ड आयेंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री, जानें भारत में कहां है दुनिया का सबसे ऊंचा पोस्ट ऑफिस?

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। सोनिया गांधी के खिलाफ वोटर लिस्ट केस में FIR की मांग पर आज दिल्ली की एक अदालत में सुनवाई होगी। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज और कल अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर रहेंगे। इधर मतदाता सूचियों के SIR के राष्ट्रव्यापी क्रियान्वयन पर चर्चा को लेकर आज EC की बड़ी बैठक होगी।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, नेपाल में सोशल मीडिया बैन होने के विरोध में हो रहा प्रदर्शन अब हिंसक रूप ले चुका है। नेपाल के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अपने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कई नेताओं और पूर्व प्रधानमंत्री के घरों को आग के हवाले कर दिया गया है। संसद, सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रपति भवन और सांसदों के आवास जैसी महत्वपूर्ण जगहों में भी आगजनी की घटनाएं हुई हैं। कहा जा रहा है कि पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद केपी शर्मा ओली देश छोड़कर भाग गए हैं। वहीं सेना ने ऐलान कर दिया है कि देश की सत्ता अब सेना संभालेगी।
इधर नेपाल घटनाक्रम के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां के लोगों से बड़ी अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर ट्वीट कर के कहा कि "आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब के दौरे से लौटने के बाद Cabinet Committee on Security की बैठक में नेपाल के घटनाक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। नेपाल में हुई हिंसा हृदयविदारक है। यह जानकर बहुत पीड़ा हुई कि इसमें अनेक युवाओं की जान गई है। नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं नेपाल के अपने सभी भाई-बहनों से विनम्र अपील करता हूं कि वे शांति-व्यवस्था बनाए रखें।"
उधर आज के आधुनिक दौर में हमें दूर बैठे किसी भी शख्स तक अपनी बात पहुंचाने में बस चंद सेकेंड ही लगते हैं, मोबाइल फोन के कारण यह काम सेकेंडों में हो जाता है और लोग एक-दूसरे से वार्ता कर पाते हैं। लेकिन एक जमाना था जब अपनी बात दूर किसी के पास पहुंचाने के लिए या यूं कहें कि हाल-चाल लेने के लिए चिट्ठियों का चलन था, जिसमें भारतीय डाक उन्हें पहंचाने का काम करता था। आज भी भारतीय डाक जिसे पोस्ट ऑफिस भी कहते हैं, पत्र, पार्सल, मनी ऑर्डर या अन्य सरकारी सेवाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ऊंचा पोस्ट ऑफिस भारत में कहां है? दुनिया का सबसे ऊंचा पोस्ट ऑफिस भारत के हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में है। यह पोस्ट ऑफिस हिक्किम गांव में है। यह डाकघर न सिर्फ अपनी ऊंचाई के लिए जाना जाता है, बल्कि एक महत्त्वपूर्ण पर्यटन केंद्र भी है।
इधर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है। उन्हें इलेक्टोरल कॉलेज के 452 वोट मिले, जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी 300 वोट पा सके। सीपी राधाकृष्णन चार दशक से अधिक समय से राजनीति और सामाजिक जीवन में सक्रिय रहे हैं और उन्हें तमिलनाडु की राजनीति का सम्मानित चेहरा माना जाता है।
उधर नेपाल के काठमांडू में चल रहे उग्र प्रदर्शन की आग से भारत भी अलर्ट हो गया है। काठमांडू जाने वाले तमाम विमानों को रद्द कर दिया गया है। इस दौरान भारत ने नेपाल के साथ लगी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम और पश्चिम बंगाल की 1,751 किमी लंबी बिना बाड़ वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाईअलर्ट घोषित कर दिया है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने पड़ोसी देश में अशांति के मद्देनजर अपनी सभी सीमा चौकियों व संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। एसएसबी के सभी फील्ड कमांडरों को मौके पर मौजूद रहने और कड़ी निगरानी बनाए रखने को कहा गया है।
इधर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कहा कि सच्चा सशक्तिकरण लोगों के अधिकारों को स्वीकार करने से ही संभव है और आदिवासी समुदायों को सक्रिय रूप से जिम्मेदारी उठाते हुए अपना विकास करना चाहिए। राष्ट्रपति विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले विविध पृष्ठभूमि के प्रतिष्ठित आदिवासी लोगों के एक समूह को संबोधित कर रही थीं, जो यहां राष्ट्रपति भवन में उनसे मिलने आए थे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि हम सभी को मिलकर अपने आदिवासी भाइयों और बहनों की सक्रिय भागीदारी के साथ, एक ऐसे समाज और देश के निर्माण के लिए काम करना चाहिए जहां समानता, न्याय व सम्मान का वातावरण हो, आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपराएं संरक्षित हों, और उनके अधिकारों की रक्षा हो।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के एक दिन बाद 12 सितंबर को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। प्रदेश में उनका भ्रमण कार्यक्रम बताया जा रहा है। पीएम रामगुलाम आठ दिनों की राजकीय यात्रा के दौरान मंगलवार को मुंबई पहुंच चुके हैं। उनका 16 सितंबर को वापसी का कार्यक्रम है। उनकी भारत यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाना है। वह वाराणसी, अयोध्या, तिरुपति में भी दर्शन करेंगे। शुक्रवार को उनका उत्तराखंड भ्रमण का कार्यक्रम है। जिसके तहत वो पहले देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम मोदी और उनके कार्यक्रम को लेकर देहरादून एयरपोर्ट पर तैयारियां की जा रही हैं।
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आपदा से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद देहरादून में बैठक करेंगे। वह 11 सितंबर को देहरादून आएंगे। पीएम मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश का हवाई सर्वेक्षण किया। अब वह उत्तराखंड में भी हवाई सर्वेक्षण के लिए आ रहे हैं। सरकार के स्तर से उनके दौरे की तैयारी तेज हो गई है। प्रशासनिक अमला भी पीएम के दौरे के मद्देनजर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सभी व्यवस्थाएं परख रहा है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 11 सितंबर को पीएम का कार्यक्रम वाराणसी में भी है। लिहाजा, वह शाम को करीब चार बजे यहां पहुंच सकते हैं। हालांकि अभी पीएमओ से पूरा कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।
उधर नेपाल हिंसा को देखते हुए पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर नेपाल सीमा से सटे पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर और चंपावत में अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है। यहां पर आने-जाने वाले रास्तों पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के साथ लगातार समन्वय स्थापित किया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय इन तीनों जिलों से लगातार अपडेट ले रहा है। आईजी कानून व्यवस्था डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि नेपाल हिंसा को देखते हुए इंटेलीजेंस सक्रिय है। इंटेलीजेंस के इनपुट के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। पूरे प्रदेश में ही सतर्कता बरती जा रही है मगर सीमावर्ती जनपदों में अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई गई है। स्थानीय स्तर पर सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है। नेपाल हिंसा से संबंधित भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट करने वाले को भी चिह्नित किया जा रहा है।
इधर उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे 17 दिनों बंद है। इस बीच खरसाली गांव में एक गर्भवती की तबीयत बिगड़ गई। चिकित्सकों ने गर्भवती महिला को हेली सेवा से एम्स ऋषिकेश भेजा गया। जानकीचट्टी चिकित्सा प्रभारी डॉ. हरदेव सिंह पंवार ने बताया कि खरसाली गांव की गर्भवती रितिका(19) का दर्द हुआ। सड़क मार्ग बंद होने के कारण जिला प्रशासन के माध्यम से हेली सेवा की व्यवस्था कर उन्हें एम्स ऋषिकेश भिजवाया।