Awaaz24x7-government

हल्द्वानीः मम्मी-पापा आई एम रियली सॉरी, अब और दर्द नहीं सह सकता....! वीडियो बनाकर युवक ने रेत दिया खुद का गला, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

Haldwani: Mom-Dad I am really sorry, I can't bear the pain anymore...! The young man slit his own throat after making a video, died before reaching the hospital

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां 22 वर्षीय यूट्यूबर सजल जोशी ने दर्द से तंग आकर आत्महत्या कर ली। सजल ने अपनी मौत से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी और अपनी बीमारी के बारे में बताया। वीडियो में सजल ने कहा कि वह स्लिप डिस्क और आईबीएस (Irritable Bowel Syndrome) से पीड़ित था, जिसके कारण उसे असहनीय दर्द हो रहा था। उसने कई डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन दर्द कम नहीं हुआ। सजल ने बताया कि उसने दर्द को बर्दाश्त करने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। सजल ने यह वीडियो इसलिए अपलोड किया था ताकि लोग उसकी मौत के बारे में गलत बातें न फैलाएं। वह नहीं चाहता था कि उसके जाने के बाद लोग उसके बारे में और उसके परिवार के बारे में अफवाहें उड़ाएं। सजल के पिता राहुल जोशी आरएसएस के जिला कार्यवाह हैं। सजल ने अपने माता-पिता और भाई को जीवन भर का दुख देते हुए आत्महत्या कर ली। उसने वीडियो में अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए कहा कि ‘मम्मी-पापा, आई एम रियली सॉरी। मुझे जो दर्द है, उसे अब और नहीं सह सकता। मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है। मैं बीमारी से तंग आ चुका हूं।’  इसके बाद सजल जोशी ने चाकू से अपना गला रेत लिया। लहुलूहान हालत में परिजन उसको लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि हीरानगर निवासी 24 वर्षीय सजल जोशी ने बीबीए की पढ़ाई की है। वह टेनिस टेबल का अच्छा खिलाड़ी था। उसके पिता राहुल जोशी आरएसएस के जिला कार्यवाह और शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी हैं। मां गढ़वाल के गोपेश्वर कॉलेज में प्रोफेसर हैं। सजल की मौत के बाद से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।