गजबः सत्ता पक्ष के विधायक ने खोली नैनीताल पुलिस की पोल! कप्तान साहब से बोले- खुलेआम बिक रही स्मैक, आपने क्या किया?, कांग्रेस ने उठाए सवाल

नैनीताल। नैनीताल जनपद से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है, जिसमें सत्ता पक्ष के विधायक बंशीधर भगत नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा से गुफ्तगू करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में विधायक के चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा है और वह कई जगहों पर खुलेआम बिक रही स्मैक को लेकर नाराजगी जता रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। वीडियो में विधायक बंशीधर भगत यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं उन्होंने पुलिस कप्तान को फ़ोन पर जानकारी दी थी कि कई क्षेत्रों में खुलेआम स्मैक बिक रही है, लेकिन इतनी गंभीर शिकायत के बावजूद आज तक पुलिस ने किसको पकड़ा? अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जब सत्ता पक्ष के विधायक ही मान रहे हैं कि जनपद में कई जगहों पर खुलेआम स्मैक बिक रही है, तो हालात कैसे होंगे। विधायक के तमाम सवालों के बाद नैनीताल पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि नशा हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है, समाज में अपराध और असुरक्षा को बढ़ा रहा है और इसके बावजूद कार्यवाही केवल कागज़ों तक सीमित है। वहीं मामले को लेकर कांग्रेस ने भी सवाल खड़े किए हैं। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि विधानसभा सत्र में हमारे द्वारा इस गंभीर विषय पर 310 के अंतर्गत चर्चा कराने की मांग की गई थी, लेकिन सत्ता पक्ष की चुप्पी ने कई सवाल खड़े कर दिए। अब प्रश्न यह है कि क्या विधायक बंशीधर भगत आगामी विधानसभा सत्र में भी इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार होंगे? जिस प्रकार उनकी वीडियो देखकर मैंने इस मुद्दे पर अपना समर्थन दिया है, क्या वे भी आगामी विधानसभा सत्र में इस विषय पर अपना पूर्ण समर्थन देंगे? फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो खासी वायरल हो रही है और हर कोई इसपर सवाल उठा रहा है।