Awaaz24x7-government

रुद्रपुरः बेरहम शिक्षक! गिनती नहीं आने पर छात्र को बुरी तरह पीटा, गुस्साए लोगों ने चौकी में काटा हंगामा

Rudrapur: Merciless teacher! Student beaten badly for not being able to count, angry people created ruckus in the police station

रुद्रपुर। रुद्रपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां कक्षा 3 के छात्र को गिनती ना आने पर शिक्षक ने बेरहमी से पीट दिया। शरीर पर निशान देखकर छात्र के परिजन छात्र को पुलिस चौकी लेकर पहुंचे और शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के पीएसी स्थित प्राथमिक विद्यालय में 8 वर्षीय छात्र कक्षा 3 में पड़ता है। बताया जा रहा है की छात्र से शिक्षक ने गिनती लिखने को कहा। जब छात्र गिनती नहीं लिख पाया तो उसको डंडे से बुरी तरह पीटा गया। जिसमें उसके शरीर पर काफी निशान पड़ गए। इसकी जानकारी छात्र ने अपने परिजनों को दी। छात्र के परिजन स्थानीय लोगों के साथ आदर्श कॉलोनी चौकी पहुंचे और आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने शिक्षक को चौकी बुलाकर जांच शुरू कर दी है।