नेपाल बवालः ओली के बाद कौन बनेगा अगला प्रधानमंत्री? हर तरफ एक ही नाम की चर्चा, जानें कौन हैं बालेन शाह?

नई दिल्ली। नेपाल में हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस बीच सेना ने पूरी तरह मोर्चा संभाल लिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। ऐसे में आने वाले समय में देश की स्थिति कैसी होगी, इस पर अब भी संशय बना हुआ है। बता दें कि सोशल मीडिया बैन के खिलाफ भड़की आग महज दो दिनों में अराजकता में बदल गई है। राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में प्रदर्शनकारियों ने संसद, राष्ट्रपति भवन और ‘सिंह दरबार’ जैसी ऐतिहासिक इमारतों को आग के हवाले कर दिया। पूर्व प्रधानमंत्रियों और मंत्रियों के घरों पर हमले हुए, बैंकों और होटलों में लूटपाट मच गई और जेलों से हजारों कैदी फरार हो गए। सेना की कार्रवाई में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घायल हैं।
इधर नेपाल में हुए पूरे घटनाक्रम के केंद्र में एक नाम उभरकर सामने आया है, वो हैं बालेंद्र शाह! जिन्हें बालेन शाह के नाम से भी जाना जाता है। काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर बालेन शाह ने जेन-जी प्रदर्शनकारियों से मौजूदा अशांति के बीच संयम बरतने का आह्वान किया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक मैसेज में शाह ने देश भर में बढ़ते तनाव के बीच शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लिखा कि अब आपको और मुझे संयम बरतना होगा। आपकी पीढ़ी को ही अब से देश का नेतृत्व करना होगा। तैयार रहें। बता दें कि बालेन शाह काठमांडू के मेयर हैं। राजनीति में आने से पहले बालेन ने एक रैपर और कलाकार के रूप में पहचान बनाई। उन्होंने अपने रैप में हमेशा सामाजिक मुद्दों, युवाओं की परेशानियों और भ्रष्टाचार को आवाज दी। यही कारण है कि वह धीरे-धीरे युवाओं के दिलों में उतरने लगे। इसके अलावा उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाया। 2022 में बालेन ने काठमांडू में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में मेयर का चुनाव जीता। उन्हें भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस, शहर की सड़कों की सफाई, सार्वजनिक स्कूली शिक्षा में सुधार और टैक्स चोरी करने वाले निजी संस्थानों पर नकेल कसने जैसे सुधारों की शुरुआत के लिए जाना जाता है।