Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड पहुंची केन्द्र की टीम! जिलों के लिए हुई रवाना, आपदा से हुए नुकसान का करेगी आकलन

Central team reached Uttarakhand! Left for districts, will assess the damage caused by the disaster

देहरादून। पिछले दिनों आई आपदा का जायजा लेने के लिए आज केन्द्र सरकार की टीम उत्तराखण्ड पहुंच गयी है। इस दौरान राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने एक बैठक कर टीम को आपदा से हुई क्षति के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया। इसके बाद टीम जिलों के लिए रवाना हुई। यह टीम छह जिलों में आपदा से नुकसान का जायजा लेगी और दो दिनों तक क्षेत्रों में पहुंच कर स्थिति को देखेगी। आपदा प्रभावित क्षेत्रों को देखने के साथ प्रभावितों से बातचीत भी करेगी। इसके बाद जिला प्रशासन प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में हुए नुकसान के बारे में भी बताएंगे। केंद्रीय टीम के वापस आने के बाद देहरादून में बैठक होगी।