Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः झारखण्ड के रांची से पकड़ा गया ISIS का संदिग्ध आतंकी! देश में 12 जगहों पर छापेमारी, 8 संदिग्धों से चल रही पूछताछ

Big news: Suspected ISIS terrorist arrested from Ranchi, Jharkhand! Raids conducted at 12 places in the country, 8 suspects being questioned

नई दिल्ली। झारखण्ड की राजधानी रांची से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां इस्लामनगर इलाके से आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकवादी अजहर दानिश को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड एटीएस और पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान यह कार्रवाई की। खबरों के मुताबिक उसके खिलाफ दिल्ली में एक मामला दर्ज था, जिसके आधार पर दिल्ली स्पेशल सेल उसकी तलाश कर रही थी। सूत्रों के मुताबिक लगभग 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं 12 जगहों पर छापेमारी चल रही है। वहीं रांची से पकड़ा गया अजहर दानिश बोकारो जिले के पेटवार का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक देश के अलग-अलग राज्यों में 12 से ज्यादा लोकेशन पर स्पेशल सेल और सेंट्रल एजेंसियों की रेड जारी है। दिल्ली से भी आईएसआईएस का आतंकी गिरफ्तार हुआ है, जिसकी पहचान आफताब के रूप में की गई है।