Awaaz24x7-government

नेपाल बवालः आर्मी ने पूरे नेपाल में लगाया कर्फ्यू! हालात संभालने के लिए सड़कों पर उतरे जवान, जेल फायरिंग में 5 की मौत

Nepal riots: Army imposed curfew in entire Nepal! Soldiers came out on the streets to control the situation, 5 died in jail firing

नई दिल्ली। नेपाल में हुई हिंसक झड़पों में अबतक 22 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। इस बीच देश गहरे राजनीतिक और सामाजिक संकट से जूझ रहा है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों और सोशल मीडिया बैन पर हुए जनविरोधी आंदोलन के बाद इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि मंगलवार को हजारों प्रदर्शनकारी सरकारी इमारतों में घुस गए और कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं सामने आईं। जिला प्रशासन कार्यालय, चुनाव कार्यालय, अदालत और अन्य सरकारी भवन जलाए गए। स्थानीय राजनीतिक दलों के दफ्तर और सुपरमार्केट भी आग की चपेट में आ गए। हालात बिगड़ने पर नेपाल आर्मी को बड़े शहरों में तैनात किया गया है, जो जनता से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। उधर नेपाल की हिंसा का असर भारत पर भी पड़ सकता है।

सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि उपद्रवी तत्व भारत-नेपाल सीमा से लगे उत्तर प्रदेश और बिहार के जिलों में अशांति फैलाने की कोशिश कर सकते हैं। इसी को देखते हुए सशस्त्र सीमा बल, यूपी पुलिस और बिहार पुलिस को सतर्क कर दिया गया है ताकि सीमा पार हिंसा का असर भारत में न फैल पाए। इधर नेपाल में हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। सेना ने ऐहतियाती कदम उठाते हुए पूरे देश में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। यह कर्फ्यू शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। वहीं नेपाल के बांके जिले के नौबस्ता स्थित क्षेत्रीय जेल और किशोर सुधार गृह में हुई झड़प में पांच लोगों की मौत हो गई। झड़प के दौरान 585 कैदियों में से 149 और हिरासत में रखे गए 176 बंदियों में से 76 बंदी फरार हो गए। स्थिति को काबू करने के लिए सशस्त्र पुलिस बल ने फायरिंग की। इस दौरान सात लोग घायल हुए जिन्हें भेरी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान पांच की मौत हो गई। हालात बिगड़ने पर नेपाल सेना को बाजार क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है।