हद हैः उफनते नाले में बाइक समेत बहा युवक! कुछ दूरी पर तैरकर बाहर निकला और चुपचाप घर को चल दिया, ढूंढ़ती रही रामनगर पुलिस! फिर ऐसे चला पता

रामनगर। रामनगर में आज उस समय पुलिस और लोगों में हड़कंप मच गया, जब जनेरिया बरसाती नाले में एक युवक बाइक समेत बह गया। हैरानी की बात ये है कि युवक कुछ दूरी पर तैरकर बाहर निकल आया, जिसके बाद वो अपने घर को चलता बना। ऐसे में पुलिस को लगा कि युवक बह गया है। लिहाजा पुलिस नाले में उसे तलाशती रही, लेकिन वो अपने घर पर मिला। खबरों के मुताबिक बारिश की वजह से नाला उफनाया हुआ है, लेकिन कई लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार करने की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आज रविवार को जिला कंट्रोल रूम के माध्यम से रामनगर प्रशासन को सूचना मिली कि रामनगर-भंडारपानी मार्ग पर स्थित जनेरिया बरसाती नाले में एक बाइक बह गई है। सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जिसके बाद रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। काफी देर बाद जलस्तर कम होने पर प्रशासन की टीम नाले में उतरी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन युवक अपने घर पहुंच चुका था। तहसीलदार मनीषा ने बताया कि युवक पंकज भंडारपानी की तरफ से रामनगर की ओर आ रहा था। इसी दौरान उसने एक व्यक्ति को लिफ्ट भी दी थी। अचानक नाले के उफान को देखकर वो व्यक्ति पहले ही बाइक से उतर गया था, लेकिन पंकज ने अपनी बाइक उफनते नाले में डाल दी, जिसमें वो बाइक के साथ बह गया। कुछ दूरी तक तैरकर पंकज नाले से बाहर निकला और सुरक्षित रूप से घर लौट आया। वहीं लोगों की सूचना के बाद प्रशासन की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक को नाले से बरामद कर लिया। इसके बाद बाइक का नंबर ट्रैक कर उसके परिजनों से संपर्क किया गया, तब पुष्टि हुई कि युवक पूरी तरह से सुरक्षित है और घर पर है।