उत्तराखण्ड: जीएसटी पंजीयन को लेकर चला विशेष अभियान! राज्य कर विभाग काशीपुर द्वारा लगाया गया शिविर, व्यापारियों को जागरूक कर गिनाए लाभ

Uttarakhand: Special campaign for GST registration! State Tax Department Kashipur organised a camp, made traders aware and listed the benefits

काशीपुर। राज्य कर विभाग काशीपुर द्वारा जीएसटी पंजीयन को लेकर एक विशेष अभियान के तहत एक होटल में पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभागान्तर्गत पंजीकृत व्यापारियों की संख्या में वृद्धि किये जाने को लेकर मंथन हुआ। इस दौरान व्यापार मंडल बाजपुर, टैक्सबार एसोशिएशन बाजपुर एवं व्यापारियों से चर्चा करते हुए विभाग में पंजीयन प्राप्त करने से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि गया कि एक पैन पर 20 लाख रुपए से अधिक की आपूर्ति होने पर या किसी भी राशि की अंतर-प्रान्तीय आपूर्ति करने पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त शिविर में मौजूद हितधारकों को पंजीयन के लाभ, यथा-इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ, सरकारी संविदी विभाग के टेंडर / ई-कॉमर्स वेबसाईट पर व्यापार करना एवं राज्य कर विभाग उत्तराखण्ड की विशेष सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत 10 लाख रुपए की बीमा राशि जैसे पंजीयन के अनेक लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।  शिविर में उपायुक्त विनय कुमार ओझा, सहायक आयुक्त अभिषेक सिंह हयॉकी, राज्य कर अधिकारी पूरन चन्द्र जोशी, रमेश चन्द्र, मौ. आरिफ, सत्यवान गर्ग, ललित कोचर, नवनीत गोयल, वैभव जिन्दल, प्रवीण कुमार सक्सैना, अजय गर्ग तथा गुलाब हुसैन आदि उपस्थित रहे।