Big Breaking: सीपी राधाकृष्णन चुने गए भारत के नए उपराष्ट्रपति! कुल 452 वोट मिले, NDA में जश्न

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद को लेकर आज मंगलवार को हुए चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। इसी के साथ भारत के अगले उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन बन गए हैं। एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले हैं, जबकि वी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले हैं। लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों ने उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए वोटिंग किया था। आज चुनाव के दौरान कुल 98 फीसदी मतदान हुआ। बता दें कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को, मानसून सत्र के पहले दिन, स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। उस दिन से ही वे सार्वजनिक जीवन से दूरी बनाए हुए हैं। यह भी बता दें कि भारत में उपराष्ट्रपति पद का चुनाव हर पांच वर्ष में होता है। उपराष्ट्रपति, राज्यसभा के पदेन सभापति भी होते हैं। इस चुनाव में संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा, के निर्वाचित और नामित सदस्य मतदान करते हैं। चुनाव गुप्त मतदान द्वारा और एकल संक्रमणीय मत प्रणाली (सिंगल ट्रांसफरेबल वोट) से कराया जाता है। निर्वाचन आयोग इसकी प्रक्रिया संचालित करता है। जीतने वाले उम्मीदवार को वैध मतों का बहुमत प्राप्त करना जरूरी होता है।