Awaaz24x7-government

उत्तराखंड: भारी बारिश से बेहाल नैनीताल और मसूरी ! उफान पर आई नदियां,कई जगह रास्ते भी हुए बंद

Uttarakhand: Nainital and Mussoorie in distress due to heavy rains! Rivers in spate, roads closed in many places

उत्तराखंड के कई जिलों में देर रात से ही जोरदार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण पहाड़ों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। नैनीताल में जहां भारी बारिश के बाद नैनी झील का जलस्तर बढ़ने लगा है, तो वहीं आसपास की नदियां भी उफान पर आ गयी हैं। इस वजह से प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।  नैनीताल के अलावा मसूरी में बारिश के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वुडस्टॉक स्कूल के पास भारी मलबा आने से मसूरी-धनौल्टी मार्ग बंद हो गया था। 

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में देर रात से ही जोरदार बारिश हो रही है। बारिश के चलते शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही में भी दिक्कतें आ रही हैं। बारिश के कारण माल रोड, तल्लीताल और मल्लीताल जैसे व्यस्त क्षेत्रों में ट्रैफिक बाधित हुआ है। बाजारों में भी सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है। स्थानीय लोग और पर्यटक दोनों ही मौसम की मार से परेशान हैं। स्कूली बच्चों और ऑफिस जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नैनीताल भवाली मोटर मार्ग में कुछ जगहों पर मलवा गिरने की भी सूचना मिली है, हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। 

वहीं बरसात के दौरान सड़कें बंद न हों इसके लिए लोक निर्माण विभाग पहले से ही तैयार है। नैनीताल-भवाली और नैनीताल-हल्द्वानी समेत सभी मार्गों पर लोक निर्माण विभाग की जेसीबी तैनात हैं। यदि बारिश में कहीं पर कोई भूस्खलन होता है तो तत्काल बंद रास्तों को खोला जा सके। फिलहाल नैनीताल में देर रात से हो रही बारिश के बाद अभी तक सभी सड़कें खुली हुई हैं। नैनीताल की तरह मसूरी में भी बारिश के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  मसूरी में देर रात से भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते मसूरी-धनौल्टी मार्ग पर वुडस्टॉक स्कूल के पास लैंडस्लाइड हो गया था, जिससे रोड बंद बड़ी हुई थी। लैंडस्लाइड के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं थी। मार्ग अवरुद्ध होने से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की टीमों ने जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया. करीब दो घंटे बाद ये रास्ता खुल पाया।