यूपी: छह माह में 80 लड़कियों ने छोड़ा घर! खोज रहीं हर थाने की दो टीमें,जांच में खुलासा,रात-रात भर लड़कों से करती थी बातें

UP: 80 girls left home in six months! Two teams from every police station are searching, investigation reveals that they used to talk to boys all night long

मुरादाबाद में बीते छह माह में सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आकर 80 से ज्यादा किशोरियां लापता हो गई हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि यह युवकों से फोन और फेसबुक पर बातचीत कर घर छोड़ चुकी थीं। अधिकांश मामलों में लड़कियों की उम्र 15 से 18 वर्ष के बीच है। वर्चुअल संसार के लिए लड़कियां घर द्वार छोड़ने से भी गुरेज नहीं कर रही हैं। पिछले छह माह में 80 से ज्यादा लड़कियां लापता हो गईं। पुलिस ने इनकी तलाश की तो सामने आया है कि यह लड़कियां लंबे समय से फोन और सोशल मीडिया के जरिए लड़कों के संपर्क में थीं। रातभर बात करती थीं। हैरानी की बात यह है कि जिले के हर थाने की एक दो टीमें रोज लापता लड़कियों को खोजने में जुटी रहती हैं। सोशल मीडिया के इस चलन ने कई परिवारों को दर्द दिया है। जिन लड़कियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने के लिए परिजनों ने मोबाइल दिए।

यह लड़कियां उस मोबाइलों से अंजान लोगों से जुड़ गईं। कटघर क्षेत्र में रहने वाली दसवीं की छात्रा 15 जनवरी को लापता हो गई। पिता ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने छात्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई। जिससे पता चला कि छात्रा कटघर क्षेत्र में ही रहने वाले एक नाबालिग से बात करती थी। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों दो साल से फोन और फेसबुक के जरिए एक दूसरे के संपर्क में थे। परिजन सोचते थे कि बेटी मोबाइल पर पढ़ाई कर रही है लेकिन प्रति दिन पांच से छह घंटे लड़की लड़के से बात करती थी। इसी तरह कई और लड़कियों की कहानी सामने आई है। जिले से लापता 80 में 20 लड़कियां ऐसी हैं, जिन्होंने अंजान लोगों से दोस्ती की और फिर गायब हो गईं। इनमें कई लड़कियां तो ऐसी हैं। जिन्होंने अपने घर में रखे जेवर नकदी और अन्य कीमती सामने अपने साथ ले गई हैं। पुलिस टीमें चार लड़कियां बरामद कर दी और चार फिर गायब हो जाती हैं। गायब होने वाली अधिकांश लड़कियां 15 से 18 साल की उम्र के बीच की हैं।  मझोला थाना क्षेत्र के मोहल्ले में रहने वाली एक युवती 18 मई को अचानक घर से लापता हो गई। परिवार के लोगों ने घर की तलाशी तो पता चला कि अलमारी से नकदी और जेवर भी गायब हैं। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तब पता चला कि युवती मोहल्ले में रहने वाले एक युवक से बात करती थी। उसी के साथ वह कहीं चली गई है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है।  मूंढापांडे थाना क्षेत्र से कक्षा 10 में पढ़ने वाली छात्रा की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए एक युवक से हो गई। सुबह छात्रा घर से स्कूल के जरिए गई लेकिन वापस नहीं आई। इसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुट गए। जांच पड़ताल में पता चला कि छात्रा अपने एक मित्र के साथ गई है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया। छात्रा को बरामद किया गया और उसके कोर्ट में बयान कराए गए। छात्रा ने अपने बयानों में कहा गया कि वह अपनी मर्जी से गई थी।

जिले से पांच और किशोरियां लापता हो गईं। पहले तो परिजनों ने खुद की इनकी तलाश की लेकिन सफलता न मिलने पर थाने में तहरीर देकर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके बाद पुलिस ने इन लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव से 17 वर्षीय किशोरी 28 जून की सुबह करीब साढ़े दस बजे अचानक लापता हो गई। पिता का आरोप है कि गौरव नाम का युवक उसे बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया है। दूसरा मामला नागफनी थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली एक महिला ने चांद मोहम्मद के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसमें महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी उसकी 17 वर्षीय बेटी को अगवाकर ले गया है। मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें बताया कि मझोला के रसूलपुर निवासी अजय सैनी उसकी बेटी को अगवाकर ले गया है।कुंदरकी क्षेत्र से भी एक किशोरी लापता हो गई। किशोरी के पिता का आरोप है कि हनी सिंह, प्रेम शंकर, हरि, मुकेश उसकी बेटी के अगवाकर ले गए हैं। ठाकुरद्वारा क्षेत्र से 14 साल की किशोरी लापता हो गई। पिता ने इस मामले में ठाकुरद्वारा के रूपपुर टंडोला निवासी बलवीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है।