बदमाशों का तांडव: मिठाई की दुकान और घर में की तोड़फोड़! सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले में दर्जनभर बदमाशों ने मिठाई की दुकान और घर में घुस कर डंडों और तेजधार हथियारों से तोड़फोड़ की। बदमाशों ने दुकानदार और उनके परिजनों से मारपीट भी की। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में कुछ युवक मुंह पर कपड़ा लपेटे नजर आ रहे हैं। सभी के हाथ में या तो तेजधार हथियार है। आरोपियों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। जो सीसीटीवी में साफ देखी जा सकती है।
पूरा मामला पानीपत के राकसेड़ा गांव का है। जहां दर्जनों युवक बाइक पर सवार होकर आए। सभी के हाथों में हथियार थे। उन्होंने चेहरा ढका हुआ था। पीड़ितों ने दावा किया कि बदमाशों ने महिलाओं के साथ भी की मारपीट है। शिकायतकर्ता ने बताया कि एक साल पहले उसका झगड़ा हुआ था। उसी की रंजिश रखते हुए बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले दुकान और घर में तोड़फोड़ की, जो भी सामने आया उसकी जमकर धुनाई की। मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। वीडियो में बदमाश दुकान में तोड़फोड़ करते और दुकान में मौजूद लोगों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पानीपत पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ नामजद और 30 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने शिकायत में जान से मारने की धमकी का भी आरोप लगाया है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे सभी आरोपियों ने मुंह पर नकाब बांध रखा था। बाइक पर आए बदमाशों की बाइकों पर कोई भी नंबर प्लेट भी नहीं थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।