Awaaz24x7-government

 पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश ने मचाया तांडव, केदारेश्वर महादेव झरने का रौद्र रूप देख भाग खड़े हुए लोग 

Rain wreaked havoc in western Madhya Pradesh, people ran away after seeing the fierce form of Kedareshwar Mahadev waterfall

रतलाम: पश्चिमी मध्य प्रदेश में एक बार फिर जोरदार बारिश का दौर लौट आया है। रतलाम, मंदसौर और नीमच में लगातार तीसरे दिन बारिश का दौर जारी है।  रतलाम में इस साल अब तक 20 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। रतलाम शहर को जल आपूर्ति करने वाला धोलावाड़ डैम पूरी तरह से लबालब हो गया है।  इस वजह से 1 गेट भी खोल दिया गया है। सैलाना स्थित केदारेश्वर झरना दूसरी बार पूरे उफान पर नजर आया। इस वजह से केदारेश्वर महादेव मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गया है। 

दरअसल रतलाम के सैलाना में रविवार दोपहर हुई बारिश के बाद आडवानिया रोड स्थित केदारेश्वर मंदिर का झरना पूरे वेग से बहने लगा। इससे महादेव मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गया। इस दौरान पानी का वेग बहुत तेज था। झरने के नीचे स्थित केदारेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी इस बारिश में दूसरी बार हुआ है।  सावन सोमवार के एक दिन पहले ही यह मंदिर परिसर पूरी तरह से जलमग्न हो गया। हालांकि मंदिर परिसर में अब जल स्तर कम हो गया है और सोमवार के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंच रहे हैं। सावन सोमवार होने और तेज गति से बहते झरने और धोलावाड़ डेम को देखने के लिए आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन और पुलिस विभाग ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए आपदा प्रबंधन की टीम को तैनात किया है। सैलाना क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी मनीष जैन ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए उन्हें पानी के स्रोतों से दूर रहने की अपील प्रशासन की तरफ से की गई है।