नैनीताल में फिर बवाल:11वीं कक्षा की छात्रा और दूसरे समुदाय का युवक! नशे के बीच पनपा लव, गुस्साए परिजन पहुंचे कोतवाली! लोगों में आक्रोश

Nainital: Family reached the police station in the case of an 11th class student and a 30-year-old man! People are angry

नैनीताल:

सरोवर नगरी नैनीताल में आकर्षण, नशे  और बागीपन का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पहाड़ों की शांत वादियों को चिन्ता में डाल दिया है।  नैनीताल में भी नशा अपना जाल फैला चुका है और कई युवा इसकी चपेट में हैं।

मामले के मुताबिक शहर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 11 की एक छात्रा देर शाम घर से समान लेने के बहाने निकली, मामला उस समय तूल पकड़ा जब  छात्रा के परिजन उसके  काफी देर तक घर न पहुंचने पर शिकायत करने कोतवाली पहुंचे। थाने पहुंचकर उन्होंने देखा कि छात्रा किसी युवक के साथ थाने में ही बैठी थी,थाने में परिजनों को पता चला कि युवक  को दिन में किसी अन्य लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने पूछताछ के लिए बैठाया था और उक्त लड़की वहां आरोपी के पक्ष में गवाह के तौर में बैठी थी। ये देखकर परिजनों ने लड़की को थप्पड़ जड़ दिए, जिसके बाद लड़की ने परिजनों के साथ घर जाने से मना कर दिया।

मामले में सांप्रदायिक तनाव बढ़ने लगा और स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ कोतवाली का घेराव कर लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की।

 


मामले में परिजनों का कहना है कि छात्रा और उक्त युवक के बीच कुछ समय से संपर्क था और युवक नशा इत्यादि करवाता था, जिसे लेकर परिजनों ने आपत्ति जताई। मामले में दादा दादी,चाचा, मौसी इत्यादि का रो रो कर बुरा हाल है,मौसी ने बताया कि लड़की की मां काफी पहले ही घर छोड़ कर  चली  गई थी,परिजनों ने ही लड़की को पाल पोसकर बढ़ा किया और अच्छी एजुकेशन के लिए शहर के नामी स्कूल में पढ़ा रहे हैं,लेकिन लड़की इस युवक के बहकाए में आकर परिजनों के ही खिलाफ हो गई है। 

वहीं इस मुद्दे ने सामुदायिक तनाव को जन्म दिया, जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने छात्रा की काउंसलिंग शुरू की है ताकि मामले की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा जोरों पर है और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। 

इस बीच बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मल्लीताल थानाध्यक्ष को एक पत्र लिखा है, जिसमें एक शख़्स पर आरोप लगाए गए हैं। फिलहाल मामले को लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।