बिहारः सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान! पात्र पत्रकारों की पेंशन राशि बढ़ेगी, आश्रितों के लिए भी की बड़ी घोषणा

Bihar: CM Nitish Kumar makes a big announcement! Pension amount of eligible journalists will increase, big announcement made for dependents too

पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में जहां सियासी हलचल तेज है, वहीं सरकार द्वारा लगातार बड़े-बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पात्र पत्रकारों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। नीतीश कुमार ने पात्र पत्रकारों की पेंशन राशि को बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अब पात्र पत्रकारों को पेंशन के रूप में 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही उनकी मृत्यु के उपरांत आश्रितों को मिलने वाली पेंशन राशि में भी बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। नीतीश कुमार ने कहा कि इस संबंध में विभाग को निर्देश दिए गए हैं। सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है। साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/ पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार रुपये की जगह 10 हजार रुपये की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया है। नीतीश कुमार ने अपनी पोस्ट में आगे कहा, "लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकारों की सुविधाओं का हमलोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें।"