जबरदस्त हंगामाः मशहूर एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने डायरेक्टर को चप्पल से मारा! धोखाधड़ी मामले में दर्ज हुई एफआईआर, जानें क्या है पूरा मामला?

नई दिल्ली। मुंबई के एक थिएटर में ‘सो लॉन्ग वैली’ की स्क्रीनिंग के दौरान उस समय खासा हंगामा हो गया, जब मशहूर एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म के निर्माता और अभिनेता मान सिंह पर चप्पल से हमला कर दिया। इस घटनाक्रम से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। वीडियो में वह निर्माताओं से बहस करते हुए चिल्लाती हुई सुनाई दे रही हैं। फिर वह अपना आपा खो बैठीं और एक निर्माता पर चप्पल से हमला कर देती हैं। वह थिएटर में विरोध प्रदर्शन करते हुए भी दिखाई दीं। स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान जहां डायरेक्टर मौजूद थे। वहीं रुचि कुछ महिलाओं के साथ खूब हंगामा करती दिखाई दीं। उनके आस-पास के लोग निर्माताओं के खिलाफ नारे लगाते देखे गए। रुचि गुज्जर के सपोर्ट में आए सभी के हाथ में निर्माताओं की तस्वीर के प्लेकार्ड भी देखने को मिलेंगे, जिन पर उनके चेहरों पर लाल क्रॉस के निशान बने थे। कुछ पोस्टरों में, जिन्हें वीडियो में देखा जा सकता है। उसमें निर्माताओं को गधों पर बैठे हुए दिखाया गया था। हुआ यूं कि गुरुवार को मुंबई के एक थिएटर में सो लॉन्ग वैली की स्क्रीनिंग थी और उसी दौरान रुचि डायरेक्टर पर गुस्से में टूट पड़ी। बहसबाजी के बीच रुचि ने डायरेक्टर मान सिंह को चप्पल से मारा। इसके बाद वह भी एक्ट्रेस से बहस करते दिखाई दिए।
क्या है मामला?
रुचि के अनुसार, करण सिंह चौहान ने पिछले साल उनसे संपर्क किया था और दावा किया था कि वह एक हिंदी टेलीविजन धारावाहिक का निर्माण कर रहे हैं जो जल्द ही सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। रुचि ने कहा, 'उन्होंने मुझे सह-निर्माता के रूप में जोड़ने का ऑफर दिया था और परियोजना से संबंधित दस्तावेज भी भेजे।' इस प्रस्ताव पर विश्वास करते हुए रुचि ने कहा कि जुलाई 2023 और जनवरी 2024 के बीच उन्होंने अपनी कंपनी एसआर इवेंट एंड एंटरटेनमेंट से के के स्टूडियो से जुड़े खातों में पैसें भेजे थे। हालांकि, वादा किया गया प्रोजेक्ट कभी शुरू नहीं हुआ। उन्होंने अपनी शिकायत में आगे कहा, 'बार-बार संपर्क करने के बावजूद, वह उन्हें टालते रहे और झूठ बोलते रहे।' उनका दावा है कि उन्हें पता चला है कि इन पैसों का इस्तेमाल धारावाहिक के लिए नहीं, बल्कि 'सो लॉन्ग वैली' के निर्माण में किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया, 'जब मुझे पता चला कि फिल्म 27 जुलाई को रिलीज हो रही है तो मैंने उनसे कहा कि वे मेरे पैसे अभी लौटा दें, जिस पर उन्होंने मुझे धमकाना शुरू कर दिया।' मुंबई पुलिस ने 36 वर्षीय करण सिंह चौहान के खिलाफ एक्ट्रेस रुचि से 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4), 352 और 351(2) के तहत एफआईआर दर्ज की है। साथ ही रुचि ने अपने दावों के समर्थन में बैंकिंग रिकॉर्ड और दस्तावेज जमा किए हैं। इस मामले की जांच अभी चल रही है।